Elon Musk Leaving Trump Administration: टूट गई एलन मस्क और ट्रंप की जोड़ी! टेस्ला CEO ने लिया बड़ा फैसला, एक्स पर लिखा – ‘DOGE मिशन..’

Elon Musk Leaving Trump Administration: टूट गई एलन मस्क और ट्रंप की जोड़ी! टेस्ला CEO ने लिया बड़ा फैसला, एक्स पर लिखा - 'DOGE मिशन..'

Elon Musk Leaving Trump Administration: टूट गई एलन मस्क और ट्रंप की जोड़ी! टेस्ला CEO ने लिया बड़ा फैसला, एक्स पर लिखा – ‘DOGE मिशन..’

Elon Musk Leaving Trump Administration/Image Credit: bbc

Modified Date: May 29, 2025 / 07:47 am IST
Published Date: May 29, 2025 7:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • एलॉन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से दिया इस्तीफा
  • एलन मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार का पद छोड़ा
  • सरकार के बेफिजूल खर्चों को कम करने मौका देने पर ट्रंप का आभार जताया

Elon Musk Leaving Trump Administration: नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास माने जाने वाले एलन मस्क ने विशेष सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। एक्स पर पोस्ट कर मस्क ने लिखा कि, चूँकि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है, इसलिए मैं राष्ट्रपति @realDonaldTrump को व्यर्थ व्यय को कम करने के अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहूँगा। DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होता जाएगा, क्योंकि यह सरकार चलाने का एक तरीका बन जाएगा।

Read More: War Mock Drill Postponed: टाल दिया गया मॉक ड्रिल का प्लान.. ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत जम्मू-कश्मीर समेत इन राज्यों में थी तैयारी

DOGE चीफ का पद संभाल रहे थे एलन मस्क

बता दें कि, टेस्ला CEO ट्रंप सरकार में DOGE चीफ का पद संभाल रहे थे। सरकार के बेफिजूल खर्चों को कम करने मौका देने पर ट्रंप का आभार जताया। बता दें कि, मस्क ने इस ऐलान से पहले ट्रंप के ‘बड़े, सुंदर’ बिल की आलोचना की थी, जिसमें मल्टी-ट्रिलियन डॉलर के टैक्स ब्रेक और रक्षा खर्च बढ़ाने का वादा शामिल है।  मस्क ने कहा था कि वह इस बिल से निराश हैं। इस विधेयक में कर कटौती और आव्रजन प्रवर्तन में वृद्धि का मिश्रण शामिल है। मस्क ने इसे एक ‘बहुत बड़ा व्यय विधेयक’ बताया जो संघीय घाटे को बढ़ाता है और उनके सरकारी दक्षता विभाग, जिसे DOGE के नाम से जाना जाता है, के काम को कमजोर करता है।

 ⁠

Read More: Hamas Mohammad Sinwar killed: मारा गया हमास नेता मोहम्मद सिनवार!.. इजरायली पीएम नेतन्याहू का बड़ा दावा, IDF के फाइटर प्लेन से किया गया हमला

क्या है DOGE मिशन?

Department of Government Efficiency (DOGE) एक प्रशासनिक इनोवेशन था, जिसमें मस्क को सरकारी खर्चों में कटौती और दक्षता बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस अभियान के माध्यम से अनावश्यक सरकारी खर्च की पहचान की गई। विदेशी सहायता और सार्वजनिक प्रसारण पर खर्च कम करने के सुझाव दिए गए। NPR, PBS और विदेशी सहायता कार्यक्रमों में $9.4 बिलियन की कटौती का प्रस्ताव रखा गया। यह कदम सरकारी सुधार और फालतू खर्च खत्म करने के उद्देश्य से उठाया गया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में