जयपुर, 25 मार्च (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को बीकानेर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एक कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खाजूवाला के कनिष्ठ सहायक चोरूराम को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया।
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि शिकायत मिली थी कि परिवादी के निलंबन अवधि के वेतन के एवज में आरोपी चोरूराम द्वारा 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई जिसमें से 30,000 रुपये पहले ही ले लिए गए।
अधिकारियों के अनुसार, ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
भाषा पृथ्वी नेत्रपाल
नेत्रपाल