बिजली वितरण कंपनी का कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिजली वितरण कंपनी का कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 16, 2020 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

जयपुर, 16 दिसंबर (भाषा) राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बिजली वितरण कंपनी जोधपुर डिस्काम के एक कनिष्ठ अभियंता और उसके भाई को बुधवार को 27,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की चुरू इकाई ने आज कनिष्ठ अभियन्ता (जेईएन) रतनगढ़ सही राम कड़वासरा और उसके भाई मुकेश को 27 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि बिजली कनेक्शन के नाम पर आरोपी कनिष्ठ अभियन्ता अपने भाई के मार्फत 27 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। सत्यापन के बाद ब्यूरो की टीम ने बुधवार को इन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

भाषा पृथ्वी कुंज अर्पणा

अर्पणा