गुवाहाटी, पांच फरवरी (भाषा) न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई ने सोमवार को गौहाटी उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने नए मुख्य न्यायाधीश को पद की शपथ दिलायी।
राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नए मुख्य न्यायाधीश को बधाई दी और लिखा, ‘मैं न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई जी को गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं। उनके कानूनी कौशल, ज्ञान, परामर्श और विशाल अनुभव से राज्य को बहुत लाभ होगा। उपयोगी कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।’
भाषा योगेश अविनाश
अविनाश