जस्टिन बीबर इंडिया आ चुके हैं, एयरपोर्ट पर किया गया ग्रैंड वेलकम

जस्टिन बीबर इंडिया आ चुके हैं, एयरपोर्ट पर किया गया ग्रैंड वेलकम

  •  
  • Publish Date - May 10, 2017 / 07:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

 

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इंडिया आ चुके हैं और उनका एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम किया गया. बता दें कि बीबर का कॉन्सर्ट आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में है जहां वो 25 डांसर्स के साथ 90 मिनट तक परफॉर्म करेंगे. सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए हैं…वहीं बॉलीवुड सिलेब्स ने बीबर के लिए क्या तैयारी की हैं.आइए जानते हैं.

23 साल के कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर की इंडिया में एंट्री हो चुकी हैं  उनके क्रेजी फैन्स उनसे एयरपोर्ट पर मिलने भी पहुंचे लेकिन उनकी झलक देखना भी मुश्किल हो रहा था. वहीं सलमान खान के खास बॉडीगार्ड शेर जस्टिन की सिक्युरिटी कर रहे हैं. दस मई को जस्टिन बीबर मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपना लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं जिसकी सिक्युरिटी का जिम्मा 500 से ज्यादा पुलिस के जवान और 25 ऑफिसर को दिया गया है…उनके लिए पुरा पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. जहां से सीसीटीवी कैमरे मॉनिटर किए जाएंगे…ड्रोन कैमरों का भी यूएड किया जाएगा…इस मौके पर जस्टिन बीबर और उनकी मॉम को इंडियन बॉलीवुड स्टार्स  की तरफ से शानदार गिफ्ट भी मिलने वाले हैं

खबरों की मानें तो वर्ल्ड फेमस सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान बीबर को अपना ऑटोग्राफ किया हुआ सरोद गिफ्ट करेंगे. फैशन डिजाइनर वरूण बहल एक ट्रेडिशनल इंडियन इंस्टूमेंट गिफ्ट करेंगे. फैशन डिजाइनर रोहित बल ने बीबर के लिए कॉटन वेलवेल पर बाइकर जैकेट डिजाइन की है जिस पर हाथ की कढ़ाई की गई है  वहीं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर स्पेशल डिजाइन किया हुआ डायमंड लॉकेट जस्टिन को गिफ्ट करेंगी…अमित अग्रवाल ने खादी की एक लैदर जैकेट बनाई है इसके अलावा भी कई स्टार्स हैं जिन्होने जस्टिन के लिए अपन अपने हिसाब से गिफ्ट तैयार किया है.

वहीं खबर भी है कि सलमान खान जस्टिन के लिए एक पार्टी होस्ट करने वाले हैं जिसमें बॉलीवुड के नामिगिरामी लोगों को इंनवाइट किया जाएगा…खबरों की मानें तो शाहरुख खान की टीम भी जस्टिन के लिए एक पार्टी होस्ट करने वाली है…जिसकी तैयारियां हो चुकी हैं. चलिए उम्मीद करते हैं जस्टिन बॉलीवुड की पार्टी को जमकर इंजॉय करें और यहां से खुश होकर जाएं…आखिर इंडिया का रिवाज़ है अतिथि देवो भवा :