Jyoti Malhotra in Pakistan: जासूस ज्योति को पाकिस्तान में मिलती थी VIP सिक्योरिटी.. वीडियो बनाते वक़्त एके-47 पकड़े लड़कों के घेरे में रहती थी यूट्यूबर, देखें वीडियो

बता दें कि, Youtuber जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कथित तौर पर ‘अपने सम्पर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे।

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 10:08 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 10:24 AM IST

Jyoti Malhotra VIP Security in Pakistan || Image- Sachin Gupta x

HIGHLIGHTS
  • ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में AK-47 सुरक्षाकर्मियों की विशेष सुरक्षा मिलती थी
  • डिलीट किए गए चैट्स और वीडियो रिकवर, पाकिस्तान को सैन्य जानकारी भेजने का शक
  • 12 राज्यों की पुलिस तैयार, आज खत्म हो रही 4 दिन की रिमांड

Jyoti Malhotra VIP Security in Pakistan: चंडीगढ़: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में फिलहाल जेल में बंद ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए और बड़े खुलासे हो रही है। इसी कड़ी में जासूस ज्योति मल्होत्रा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। व्लॉगिंग वाले इस वीडियो में ज्योति घातक हथियारों से लैस कुछ लड़कों के बीच घिरी हुई नजर आ रही है।

Read More: France president macron video viral : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्लाइट में धक्का देती नजर आईं उनकी पत्नी, वीडियो वायरल 

इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जासूस ज्योति जब कभी भी पाकिस्तान का दौरा करती थी तब वहां उसे बेहद सख्त सुरक्षा मुहैय्या कराई जाती थी। एके-47 जैसे घातक हथियारबंद लोग उसे हर वक़्त घेरे रहते थे। संभवतः ज्योति को यह सुरक्षा ISI और पाकिस्तान की सरकार की तरफ से मुहैय्या कराये जाते थे।

रिकवर किया गया डिलीटेड डाटा

Jyoti Malhotra VIP Security in Pakistan: दूसरी तरफ ज्योति मल्होत्रा के डिलीट किए चैट और वीडियो रिकवर कर लिए गए हैं। मोबाइल और लैपटॉप से डेटा रिकवर किया गया है। इसमें कई वीडियो और चैटिंग शामिल हैं। वीडियो और सैन्य जानकारियां भी पाकिस्तान भेजने का शक है। फोरेंसिक लैब से यह डेटा पुलिस को भेजा गया है। ज्योति की 4 दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है। डेटा के आधार पर पुलिस कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। 12 राज्यों की पुलिस पूछताछ की तैयारी में है। मालूम हो की अभी तक, ज्योति से 3 राज्यों की पुलिस पूछताछ कर चुकी है।

ज्योति मल्होत्रा को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था, जहां विभिन्न जांच एजेंसियों ने उनसे कई दौर की पूछताछ की। उनकी पाकिस्तान यात्रा और पाक उच्चायोग से संपर्क को लेकर कई सवाल पूछे गए। जांच के दौरान पुलिस को उनका एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला था, जिसे जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

Read Also: ट्रक से टकराई मिनी टोह क्रेन, घायल अवस्था में वाहन में फंसा चालक, मौके पर पहुंची पुलिस

Jyoti Malhotra VIP Security in Pakistan: बता दें कि, Youtuber जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कथित तौर पर ‘अपने सम्पर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे। ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के कथित तौर पर संपर्क में थी।

❓ प्रश्न 1: ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में किस तरह की सुरक्षा दी जाती थी?

सोशल मीडिया पर वायरल एक पुराने वीडियो के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा जब पाकिस्तान जाती थीं, तो उन्हें AK-47 जैसे घातक हथियारों से लैस जवानों की सुरक्षा दी जाती थी। माना जा रहा है कि यह सुरक्षा ISI और पाक सरकार की ओर से दी जाती थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह पाकिस्तान की महत्वपूर्ण व्यक्ति (VIP) की तरह व्यवहार पा रही थीं।

❓ प्रश्न 2: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जांच में अब तक क्या मिला है?

जांच एजेंसियों ने ज्योति मल्होत्रा का डिलीट किया हुआ मोबाइल और लैपटॉप डेटा रिकवर कर लिया है, जिसमें वीडियो, चैट और संदिग्ध सैन्य जानकारियाँ शामिल हैं। यह शक जताया जा रहा है कि उसने ये जानकारी पाकिस्तान को भेजी। फॉरेंसिक लैब से डेटा पुलिस को भेजा गया है और रिमांड बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

❓ प्रश्न 3: ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान से क्या संपर्क था?

जांच में यह सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा: पाक उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थीं, और 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव के समय वह चार दिवसीय संघर्ष के दौरान सक्रिय रूप से सूचना संप्रेषण में संलिप्त हो सकती थीं। 12 राज्यों की पुलिस उनसे पूछताछ की तैयारी में है, और अब तक 3 राज्यों की पुलिस उनसे पूछताछ कर चुकी है।