रजनीकांत को सिनेमा में 50 साल पूरे करने पर कमल हासन एवं अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं

रजनीकांत को सिनेमा में 50 साल पूरे करने पर कमल हासन एवं अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 08:59 PM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) अभिनेता रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने के मौके पर साथी कलाकारों ने उन्हें मुबारकबाद दी।

अदाकारी की दुनिया में रजनीकांत के 50 साल पूरे होने के मौके पर उनकी नई फिल्म ‘कुली’ भी रिलीज हुई है।

रजनीकांत ने के. बालाचंदर की तमिल फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, जो 15 अगस्त 1975 को रिलीज़ हुई। इस फिल्म में कमल हासन, सुंदरराजन, श्रीविद्या और जयासुधा ने भी अभिनय किया।

रजनीकांत के साथ उनकी पहली फिल्म में काम करने वाले कमल हासन ने सोशल मीडिया पर कहा, “सिनेमा में आधी सदी का शानदार योगदान। मेरे प्रिय मित्र रजनीकांत आज सिनेमा में शानदार 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। मैं कामना करता हूं कि उनकी नई फिल्म ‘कूली’ को स्वर्ण जयंती वर्ष में जबरदस्त वैश्विक सफलता मिले।”

अभिनेता मोहनलाल ने भी कहा, “पर्दे पर बेजोड़ करिश्मा, समर्पण और जादू के पचास साल! इस यादगार उपलब्धि के लिए एकमात्र रजनीकांत सर को बधाई। ‘कुली’ और आगे भी कई यादगार पलों के लिए शुभकामनाएं।’

अभिनेता ममूटी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘सिनेमा में 50 शानदार साल पूरे करने पर प्रिय रजनीकांत को हार्दिक बधाई। आपके साथ स्क्रीन साझा करना वास्तव में सम्मान की बात थी। आपको ‘कुली’ के लिए शुभकामनाएं। हमेशा प्रेरित करते रहें और चमकते रहें।’

उन्होंने 1991 में आई फिल्म ‘थलपथी’ में रजनीकांत के साथ काम किया था।

‘कुली’ के निर्देशक लोकेश कनगराज ने कहा, “मैं तहे दिल से आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने हम सभी को लगातार प्रेरित किया है और आपको 50 गौरवशाली वर्षों की हार्दिक बधाई, जिसमें आपने हमें प्यार करना सिखाया, हमने आपसे सीखा, और आपके साथ बड़े हुए!’

ऋतिक रोशन ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के साथ रजनीकांत को बधाई दी। उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ सुपरस्टार की ‘कुली’ के साथ रिलीज हुई है।

रोशन ने 1986 में आई फिल्म ‘ भगवान दादा’ में रजनीकांत के साथ बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। रोशन ने सुपरस्टार को अपना ‘शिक्षक’ बताया।

उन्होंने कहा, ‘एक अभिनेता के रूप में मैंने अपने पहले कदम आपके साथ रखे। आप मेरे पहले शिक्षकों में से एक थे, रजनीकांत सर, और आज भी मेरे लिए प्रेरणा और आदर्श बने रहेंगे। पर्दे पर जादू के 50 साल पूरे करने पर बधाई!’

अभिनेता शिवकार्तिकेयन ने अभिनेता धनुष और प्रियंका मोहन के साथ ‘कुली’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। उन्होंने भी सुपरस्टार के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की।

भाषा नोमान रंजन

रंजन