कन्हैया कुमार ने RSS की तुलना ISIS से की, कहा दोनों देश के लिए खतरनाक

कन्हैया कुमार ने RSS की तुलना ISIS से की, कहा दोनों देश के लिए खतरनाक

  •  
  • Publish Date - June 6, 2017 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

 

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से की है। उन्होने सोमवार को कहा कि किसी भी प्रकार की कट्टरवादी विचारधारा गलत है चाहे वह संघ की हो या आईएसआईएस की। यह राष्ट्र के लिए खतरनाक है। कन्हैया का यह बयान ऐसे मौके पर आया है जब जेएनयू में पढ़ाई कर रहे ईरान के एक छात्र ने हाथापाई को लेकर 10 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, एबीवीपी के एक सदस्य का दावा है कि क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का जश्न मनाने की वजह से उसके साथ हाथापाई हुई है। उसने आरोप लगाया कि इस दौरान जब वह इस घटना को देख रहा था कम से कम 10 छात्रों के समूह ने उसके साथ मारपीट की है।