Kanhaiya Kumar Big Statement
Kanhaiya Kumar shared the video: नईदिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इसके पहले यह कहा जा रहा है कि अयोध्या में श्री राम की वापसी हो रही है। इसके साथ ही कई भजन भी इस थीम पर चल रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है इस वीडियो में के जरिए सवाल पूछा है कि राम किसके घर आएगे। आप भी देखें उनका ये वीडियो
श्री राम तो अपने नये भव्य स्थापित हो रहे मंदिर में आ रहे हैं
और उसे देख कर अंदर ही अंदर जो जलन तुम जैसों के सीने और स्थान विशेष में हो रही अभी कुछ दिनों के बाद जब श्री कृष्ण जन्मभूमि भी अवैध अतिक्रमण हटने के बाद अपने पूर्ण स्वरूप में वापिस आएगी तो उसमे बढ़ोतरी होती जाएगी
तब और…— Baba ka bhakt (@phirseyogibaba) January 14, 2024
read more: गीता प्रेस के सामने ‘राम चरित मानस’ की मांग पूरी करने की चुनौती बढ़ी
कन्हैया कुमार के इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा है ”श्री राम तो अपने नये भव्य स्थापित हो रहे मंदिर में आ रहे हैं और उसे देख कर अंदर ही अंदर जो जलन तुम जैसों के सीने और स्थान विशेष में हो रही अभी कुछ दिनों के बाद जब श्री कृष्ण जन्मभूमि भी अवैध अतिक्रमण हटने के बाद अपने पूर्ण स्वरूप में वापिस आएगी तो उसमें बढ़ोतरी होती जाएगी, तब और ज़ोर ज़ोर से रोना।
read more: ताइवान ने देश के चुनाव पर चीन की ‘भ्रामक’ टिप्पणी की निंदा की