Kannada actor Sudeep's mother passes away
बेंगलुरु : Kannada actor Sudeep’s mother passes away कन्नड़ अभिनेता सुदीप की मां सरोजा का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल और परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। वह 80 वर्ष की थीं।
परिवार के सदस्यों, मित्रों और शुभचिंतकों के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से जे.पी नगर स्थित उनके आवास पर लाया गया और शाम को अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म उद्योग की कई हस्तियां पहुंचीं।
उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, सुदीप के परिवार के करीबी कहने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र सहित अन्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शोक जताया।