Karwa Chauth Kahani: दो बच्चों की मां ने अपने भाई के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, पति से छिपकर करती थी रोमांस
Karwa Chauth Kahani: दो बच्चों की मां ने अपने भाई के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, पति से छिपकर करती थी रोमांस
भिंड: Karwa Chauth Kahani: आज देशभर में करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्यवती रहने के लिए निर्जला व्रत रखतीं हैं। इस दिन मूलतः भगवान गणेश, मां गौरी और चंद्रमा की पूजा की जाती है। आज सूर्योदय पूर्व में सुहागन महिलाओं ने सरगी खाकर निर्जला व्रत रखा है। पूरे दिन अन्न, फल, और जल का त्याग करके निराहार उपवास होगा। लेकिन इस बीच करवा चौथ पर पति को धोखा देने का मामला सामने आया है।
Karwa Chauth Kahani: दरअसल मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है, जहां करवाचौथ की पूर्व संध्या यानि शनिवार को सूरजपुरा गांव निवासी कल्पना अपने पति नीरज शर्मा के साथ शॉपिंग के लिए गई हुई थी। इस दौरान महिला ने जमकर शॉपिंग की और फिर घर वापस लौटने लगे। इसी दौरान रास्ते में आकाश पांडे और उनके साथी बाइक पर आए और कल्पना को भगाकर ले गए। बताया जा रहा है कि कल्पना और नीरज के दो बच्चे भी हैं।
पत्नी को भगाकर ले जाने के बाद नीरज शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पति की मानें तो उसकी पत्नी जब दिल्ली में रहती थी तो उसका संपर्क आकाश नाम के युवक से हो गया था, जिसकी जानकारी उसे नहीं थी। वहीं, जब एक बार पत्नी के मोबाइल पर आकाश की तस्वीर देखी तो कल्पना ने उसे अपना भाई बताते हुए बात टाल दी। इसके बाद आकाश कई बार उसके घर भी आया, लेकिन पत्नी के भाई कहने पर किसी को शक नहीं हुआ। लेकिन बाद में पता चला कि दोनों का अफेयर चल रहा है।
पीड़ित पति ने बताया कि आकाश के बारे में जानकारी जुटाने पर इस बात का खुलासा हुआ कि कल्पना पहले भी आकाश के साथ घर से भाग गई थी और 15 दिन बाद लौटी। इसके बाद गांव सूरजपुरा में दोनों बच्चों के साथ रह रही थी, लेकिन उसके बाद भी वह लगातार आकाश से मोबाइल पर संपर्क में थी। वहीं, करवा चौथ की शॉपिंग के बाद एक बार फिर कल्पना अपने आशिक के साथ चली गई है। फिलहाल पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कल्पना की तलाश कर रही है।

Facebook



