नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर’ और सनी देओल अभिनीत ‘बॉर्डर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि ‘बॉलीवुड की वापसी हो गयी है।’
जौहर ने रविवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा, “हाल ही में लगातार दो बड़ी हिंदी फिल्मों की सफलता एक बात साबित करती है… बॉलीवुड वापस आ गया है। आलोचकों की बातें बेकार हैं। जब ये फिल्में दर्शकों के दिलों को छुऐंगी, तो सभी ‘धुरंधर’ उत्कृष्टता के नये ‘बॉर्डर’ को पार कर जाएंगी।”
आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ पांच दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई थी और इसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार शामिल थे।
इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है।
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यह 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।
वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अभिनीत यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई थी और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 129.89 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है।
फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश