पंजाब में हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार

Ads

पंजाब में हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 05:01 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 05:01 PM IST

पटियाला, 26 जनवरी (भाषा) पटियाला में एक हेड कांस्टेबल की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नाभा निवासी हेड कांस्टेबल अमनदीप सिंह यहां पटियाला के सिविल लाइंस थाने में तैनात थे और पांच. छह हमलावरों ने धारदार हथियार से कथित तौर पर उन पर हमला किया जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

एसएसपी ने बताया कि सिंह पर चाकू से दो वार किए गए थे जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस की कई टीम हमलावरों को पकड़ने के प्रयास में जुट गईं।

एसएसपी ने कहा, ‘‘हमारी अभियान टीम ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया और अपराध में शामिल पांच. छह आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

प्रारंभिक जांच के अनुसार, हत्या की वजह पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद प्रतीत होती है।

एसएसपी ने कहा, ‘‘झगड़ा थोड़ी सी रकम को लेकर शुरू हुआ था और यह कोई बड़ी रकम नहीं थी। बहस के दौरान कांस्टेबल पर चाकू से दो वार किए गए।’’

इस घटना को ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताते हुए एसएसपी शर्मा ने कहा कि पीड़ित एक पुलिसकर्मी था और उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश