नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री ईशा देओल ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में अपने भाई और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के अभिनय की तारीफ करते हुए उन्हें ‘‘सर्वश्रेष्ठ’’ बताया।
ईशा ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर सनी के साथ एक तस्वीर साझा की और अपने प्रशंसकों को फिल्म देखने का सुझाव दिया।
उन्होंने अपने संदेश में अपने दिवंगत पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को भी याद किया।
धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
ईशा ने फिल्म में सनी के सह-कलाकारों अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन के अभिनय की भी प्रशंसा की।
उन्होंने लिखा, “गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। बहुत खुशी है कि हमारे पापा को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है और ‘बॉर्डर 2’ जरूर देखिए। हमने कल (रविवार) रात फिल्म देखी। आप (सनी देओल) सर्वश्रेष्ठ हैं। अहान, वरुण और दिलजीत तथा निधि दत्ता ने बढ़िया काम किया है। सैल्यूट।”
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यह 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अभिनीत यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई थी और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 129.89 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है।
फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल