कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक की लद्दाख हिंसा में मौत दुखद: कांग्रेस

कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक की लद्दाख हिंसा में मौत दुखद: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 04:27 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि यह बेहद अपमानजनक है कि लद्दाख में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक त्सावांग थारचिन भी शहीद हो गए।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि थारचिन सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे और 1999 के कारगिल युद्ध में बहादुरी से लड़े थे।

उन्होंने इस बात का उल्लेख भी किया कि उनके पिता भी भारतीय सेना में थे।

रमेश ने कहा, ‘‘त्सावांग थारचिन लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह बेहद दुख और आक्रोश की बात होनी चाहिए कि पांच दिन पहले आंदोलनकारियों पर गोलीबारी में तीन अन्य लोगों के साथ उनकी भी मौत हो गई।’’

हिंसा प्रभावित लेह में सोमवार को छठे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा और उपराज्यपाल कवींद्र गुप्ता समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

केंद्र के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए ‘लेह एपेक्स बॉडी’ (एलएबी) द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प के बाद 24 सितंबर को लेह शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

यह संगठन राज्य का दर्जा और लद्दाख में छठी अनुसूची के विस्तार के लिए आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है।

भाषा हक हक नरेश

नरेश

नरेश