पाकिस्तान ने टीपू सुल्तान का किया गुणगान, बीजेपी-कांग्रेस हुए हमलावर | Karnatak Assembly Election :

पाकिस्तान ने टीपू सुल्तान का किया गुणगान, बीजेपी-कांग्रेस हुए हमलावर

पाकिस्तान ने टीपू सुल्तान का किया गुणगान, बीजेपी-कांग्रेस हुए हमलावर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : May 5, 2018/7:35 am IST

कर्नाटक। इस समय कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने पूरे शबाब पर है और उधर पाकिस्तान सरकार ने टीपू सुल्तान के बारे में ट्वीट करके उसका महिमा मंडन किया है। टीपू सुल्तान के ट्वीट पर कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जुबानी हमला भी तेज हो गया है। पाकिस्तान सरकार ने ट्वीट के जरिए टीपू सुल्तान को मैसूर का टाइगर करार देते हुए कहा कि टीपू सुल्तान एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली ऐतिहासिक शख्सियत थे जिन्हें युद्धकला में महारत हासिल थी। वो बचपन से ही सीखने के प्रति बेहद लालायित रहते थे। 

ये भी पढ़ें- अवैध तरीके से बुक 6,600 रेल टिकट रद्द, इंदौर के हैं 470 टिकट

टीपू सुल्तान को लेकर पाकिस्तान के ट्वीट के बाद अब कर्नाटक चुनाव प्रचार में कांग्रेस और बीजेपी नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं। कर्नाटक में 2015 में सिद्धारमैया सरकार ने टीपू सुल्तान की जयंती मनाई थी और उस समय भी बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोगों ने सरकार के फैसले का विरोध किया था।

ये भी पढ़ें- ग्राम स्वराज अभियान का आज समापन, इंडोर स्टेडियम में जुटेंगे बीजेपी नेता

बीजेपी ने टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के कर्नाटक सरकार के फैसले को मुस्लिम तुष्टीकरण बताया था। हालांकि बाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई में टीपू सुल्तान के योगदान की तारीफ भी की थी।

 

 

वेब डेस्क, IBC24