कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस की चुनावी दिवाली, 5 में से 4 सीटों पर मिली जीत

कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस की चुनावी दिवाली, 5 में से 4 सीटों पर मिली जीत

  •  
  • Publish Date - November 6, 2018 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस चुनावी दिवाली मना रहे हैं। यहां 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मतगणना चल रहि है। सत्ताधारी गठबंधन कांग्रेस-जेडीएस ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। बेल्लारी और जामखंडी में कांग्रेस ने जीत हासिल की है तो मांड्या लोकसभा और रामनगर में जेडीएस को विजय मिली है।

बता दें कि इन उपचुनावों में इन पांचों सीटों पर शनिवार को 67 प्रतिशत मतदान हुआ था। इन चुनाव में 31 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें बीजेपी के पांच, कांग्रेस के तीन, जेडीएस के दो और 21 निर्दलीय उम्मीदवार हैं कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और बीजेपी के लिए ये उपचुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : तीन लाख दीयों से जगमगाएगा अयोध्या, कोरिया की प्रथम महिला होंगी मुख्य अतिथि 

मंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी जेडीएस उम्मीदवार के तौर पर रामनगर सीट से जीत गई हैं। जबकि शिमोगा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र येदियुरप्पा बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं

वेब डेस्क, IBC24