VandeBharat: एक ओर शंकराचार्य और कालनेमी की चर्चा..तो दूसरी ओर अब सियासत में फिर हनुमान जी जाति पर बवाल मचा..मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि.. (Controversy erupts again lord Hanuman caste) आदिवासी हिंदू नहीं हैं.. यही नहीं, उन्होंने बजरंग बली को भी आदिवासी बताते हुए बीजेपी और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं..इस बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है..
बड़वानी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आदिवासी समाज की पहचान को लेकर बड़ा बयान दिया..सिंघार ने कहा कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं और उनकी अलग संस्कृति और परंपराएं हैं..(Controversy erupts again lord Hanuman caste) उन्होंने कहा कि.. बजरंग बली भी आदिवासी थे, जो वनों में रहते थे और भगवान श्रीराम की विजय में हनुमान जी की भूमिका सबसे अहम रही..
सिंघार यहीं नहीं रुके.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि.. (Controversy erupts again lord Hanuman caste) बीजेपी नेता हनुमान जी की तस्वीर वाली पतंग उड़ाकर आदिवासी समाज और हिंदू धर्म..दोनों का अपमान कर रहे हैं..
उमंग सिंघार के इस बयान का कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी समर्थन किया है.. कांग्रेस का कहना है कि ..आदिवासी समाज की अलग पहचान है और उसे राजनीतिक एजेंडे के तहत नहीं जोड़ा जाना चाहिए..वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया ..
आदिवासी पहचान को लेकर दिए गए इस बयान ने प्रदेश की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है.. जहां कांग्रेस इसे आदिवासी अस्मिता से जोड़कर देख रही है, वहीं बीजेपी इसे तुष्टिकरण की राजनीति बता रही है.. आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है..