Sahar Shaikh Viral Video: मुम्ब्रा को ‘हरे रंग में रंग देंगे’ का दावा करने वाली AIMIM पार्षद मुसीबत में!.. शिकायत दर्ज, नोटिस जारी

Ads

Sahar Shaikh Viral Video: शेख ने दावा किया कि उनके शब्दों को राजनीतिक लाभ के लिए ‘‘जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।’’ शेख ने कहा कि उनके बयान में केवल अपनी पार्टी की राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की उम्मीद व्यक्त की गई थी।

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 06:25 AM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 06:49 AM IST

Sahar Shaikh Viral Video || Image-ANI News File

HIGHLIGHTS
  • सहर शेख के बयान पर पुलिस नोटिस
  • भाजपा ने भड़काऊ बयान बताया
  • मुंब्रा में बढ़ा राजनीतिक विवाद

ठाणे: पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के तहत एआईएमआईएम की नवनिर्वाचित पार्षद सहर शेख को उनकी उस ‘‘भड़काऊ’’ टिप्पणी पर नोटिस जारी किया है कि ठाणे में मुंब्रा इलाके को पूरी तरह से ‘‘हरे रंग में रंग दिया जाएगा।’’ (Sahar Shaikh Viral Video) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) की नवनिर्वाचित पार्षद सहर शेख के खिलाफ उनके इस बयान को लेकर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। भाजपा ने इस बयान को ‘भड़काऊ’ बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

पूर्व सांसद किरीट सोमैया की शिकायत

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने ठाणे नगर निगम के चुनाव में महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की है। पार्टी ने कुल 131 सीट में से पांच सीट पर जीत हासिल की है। शेख ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा, ‘‘अगले पांच वर्षों में मुंब्रा में हर उम्मीदवार एआईएमआईएम से होगा। मुंब्रा को पूरी तरह से हरा रंग देना होगा।’’ दिन में पूर्व सांसद किरीट सोमैया के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंब्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि ये टिप्पणियां सांप्रदायिक तनाव भड़काने के उद्देश्य से की गई थीं।

भड़काने वाले बयानों से बचने की सलाह

सोमैया ने अपने पत्र में कहा, ‘‘नगर निकाय चुनावों में जीत के बाद, एआईएमआईएम नेताओं ने अब मुंब्रा में भड़काऊ भाषण देना शुरू कर दिया है। लेकिन मुंब्रा, महाराष्ट्र का हिस्सा है और यह राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज के भगवा झंडे के सामने नतमस्तक है।’’ (Sahar Shaikh Viral Video) मुंब्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह नोटिस इस संवेदनशील कस्बे में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक एहतियाती कदम है। निर्देश में शेख को सार्वजनिक भाषणों में अत्यधिक सावधानी बरतने और भावनाओं को भड़काने वाले बयानों से बचने की सलाह दी गई है।’’

इस बीच, शेख ने दावा किया कि उनके शब्दों को राजनीतिक लाभ के लिए ‘‘जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।’’ शेख ने कहा कि उनके बयान में केवल अपनी पार्टी की राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की उम्मीद व्यक्त की गई थी।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. सहर शेख को पुलिस नोटिस क्यों जारी किया गया?

पुलिस ने एहतियातन नोटिस जारी किया ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे शांति कायम Q2. भाजपा ने इस बयान पर क्या आपत्ति जताई? भाजपा ने बयान को सांप्रदायिक से भड़काऊ बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की Q3. सहर शेख ने अपने बयान पर क्या सफाई दी? सहर शेख ने कहा उनके शब्द लाभ के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश किए गए

Q2. भाजपा ने इस बयान पर क्या आपत्ति जताई?

भाजपा ने बयान को सांप्रदायिक से भड़काऊ बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की

Q3. सहर शेख ने अपने बयान पर क्या सफाई दी?

सहर शेख ने कहा उनके शब्द लाभ के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश किए गए