कर्नाटक सरकार और यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल के बीच शिक्षा एवं अनुसंधान सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता

कर्नाटक सरकार और यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल के बीच शिक्षा एवं अनुसंधान सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 04:48 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 04:48 PM IST

बेंगलुरु, सात फरवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार एवं यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल ने शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के सरकारी आवास कावेरी में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अनुसंधान एवं नवाचार में सहयोग को मजबूत करना, शैक्षिक सहयोग को बढ़ाना और साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए एक संयुक्त कार्य समूह की स्थापना करना है।’’

बयान में कहा गया कि इस दौरान सिद्धरमैया, मंत्री एमबी पाटिल और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ एमसी सुधाकर, यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल के कुलपति प्रोफेसर टिम जोन्स और प्रति कुलपति प्रोफेसर तारिक अली मौजूद रहे।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन