बेंगलुरु, 31 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बुधवार को नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर राज्य और पूरे देश की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
गहलोत की ओर से जारी एक बयान में उम्मीद जताई गई कि आने वाला वर्ष सभी के लिए खुशी, समृद्धि और एकता लेकर आएगा।
उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘कर्नाटक की जनता और पूरे देश को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नव वर्ष शांति, समृद्धि, एकता और आनंद से भरा हो, और विकास और खुशी के अनंत अवसर प्रदान करे। आइए हम सब मिलकर भारत के उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ें!’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश