बेंगलुरु, छह दिसंबर (भाषा) कर्नाटक राज्य रैयत संघ ने नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों की ओर से आठ दिसंबर को आहूत भारत बंद को अपना समर्थन देने की रविवार को घोषणा की।
संगठन के अध्यक्ष कोडिहल्ली चंद्रशेखर ने कहा कि वे राष्ट्रव्यापी हड़ताल को अपना समर्थन देंगे।
राज्य के किसान नौ दिसंबर को विधानसभा सत्र शुरू होने पर विधान सौध का घेराव करेंगे।
चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पूरे राज्य के जिला मुख्यालयों, तालुक मुख्यालयों और गांवों में अहिंसक तरह से आंदोलन करते हुए बंद करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि वह विरोध प्रदर्शन के लिए आम लोगों से समर्थन की अपील करेंगे।
भाषा स्नेहा दिलीप
दिलीप