जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया…सर्चिंग अभियान शुरू करने के बाद सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच अनंतनाग के वनीहामा गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई…जवाबी गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया… मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं… मारे गए आतंकियों में शौकर लोहार, मुदस्सिर और जिबरान शामिल हैं…बताया जा रहा है कि तीनों लश्कर के आतंकी थे।