Kashmir was told a separate country
पटना। Kashmir was told a separate country : देश में कश्मीर मुद्दे पर लगातार खबरें सामने आ रही है। इसी क्रम में अब 7वीं क्लास के एग्जाम पेपर में एक सवाल को लेकर बड़ा सियासी बवाल मच गया है। दरअसल बिहार के किशनगंज में कक्षा सातवीं के एग्जाम के क्वेश्चन पेपर में कश्मीर पर विवादित सवाल पूछा गया। प्रश्न पेपर में कश्मीर को अलग देश बताया गया है।
यह भी पढ़ें : BJD : बीजू जनता दल ने पूर्व विधायक को किया पार्टी से निष्कासित, सामने आई ये वजह
Kashmir was told a separate country एग्जाम में स्टूडेंट्स से पूछा गया कि इन 5 देशों के लोगों को क्या कहा जाता है- चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत। इस मामले ने जल्द ही राजनीतिक तूल पकड़ लिया। बीजेपी ने नीतीश कुमार की अगुआई वाली गठबंधन सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : बुरे फंसे वरुण धवन, जंगल में कर दिया कांड, परिवार वाले हुए परेशान…
Kishanganj, Bihar | Class 7 question paper terms Kashmir as separate country
Got this via Bihar Education Board. Ques had to ask what are people from Kashmir called? Mistakenly carried as what are people of country of Kashmir called? This was human error: Headteacher, SK Das pic.twitter.com/VVv1qAZ2sz
— ANI (@ANI) October 19, 2022
यह भी पढ़ें : T20 world cup 2022: एशिया कप बीती बात, अब टी20 विश्व कप पर नजरें, टीम कैप्टन ने भरी हुंकार
Kashmir was told a separate country : दूसरी ओर इस मामले में स्कूल प्रशासन ने कहा कि क्वेश्चन पेपर बिहार एजुकेशन बोर्ड की तरफ से सेट किया गया था। वहींसवाल यह था कि कि कश्मीर के लोगों को क्या कहा जाता है? लेकिन यह मानवीय भूल के कारण गलत प्रिंट हो गया। फिलहाल इस प्रश्न का विलोपित किया जाएगा। बता दें कि ऐसी गलती पहली बार नहीं हुआ है। जब एग्जाम में इस तरह के सवाल पूछे गए हो। साल 2017 में भी इसी तरह का सवाल छात्रों के सामने आया था। उस दौरान में सियासी बवाल मचा था। लेकिन बाद में यह ठंडे बस्ते में चला गया।