bhediya trailer Out : बुरे फंसे वरुण धवन, जंगल में कर दिया कांड, परिवार वाले हुए परेशान…

bhediya trailer Out : बुरे फंसे वरुण धवन, जंगल में कर दिया कांड, परिवार वाले हुए परेशान : Trailer Out of 'Bhediya' film, Varun Dhawan Give Heart hiting Performance

bhediya trailer Out : बुरे फंसे वरुण धवन, जंगल में कर दिया कांड, परिवार वाले हुए परेशान…
Modified Date: December 4, 2022 / 01:12 am IST
Published Date: December 4, 2022 1:12 am IST

मुंबई । वरुण धवन की बहुचर्चित फिल्म भेड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक लग रहा है। कृति सैनन का रोल ट्रेलर में काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है। ‘बदलापुर’ फिल्म के बाद एक बार फिर वरुण धवन ने Bhediya में काफी तगड़ा काम किया है। वे हर एक फ्रेम में काफी इंप्रेसिव लग रहे है। अमर कौशिक का निर्देशन ट्रेलर मे काफी लाजवाब लग रहा है। रामसे ब्रदर्स के बाद हॉरर जॉनर की फिल्मों में अमक कौशिक काफी बवाल काम कर रहे है।

 

जंगल के सारे सीन्स कमाल के लग रहे है। ट्रेलर देखकर हम यह साफतौर पर अंदाजा लगा सकते है कि फिल्म की सिनेमैटोग्रॉफी ओवर द टॉप होने वाली है। भेड़िया फिल्म के लिए उसका बैकग्राउंड म्यूजिक राम बाण साबित होने वाला है। बैकग्राउंड म्यूजिक आपके रोंगटे खड़ कर देगा। कुल मिलाकर भेड़िया का ट्रेलर देखकर आप फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।


लेखक के बारे में