News Today LIVE Updates
रायपुर के मांढ़र में हुए लाखों रूपये नगदी रकम लूट का हुआ खुलासा... प्रार्थी ही निकला लूट का आरोपी....आगामी सरपंच चुनाव में लोकप्रियता पाने के उद्देश्य से रची थी लूट की झूठी साजिश....आरोपी प्रार्थी चेतन लाल धीवर अपने पास रखा था अपने तथा अपने भाई के दुकान का नगदी रकम....आरोपी पूर्व में लड़े सरपंच के चुनाव हारा था... आरोपी को लोकप्रियता की कमी, लगा था चुनाव हारने का कारण.... आगामी सरपंच चुनाव को जीतने हेतु लोकप्रियता प्राप्त करने के उद्देश्य से 4 लाख 44 हजार रुपए की बनाई थी फर्जी लूट की योजना....धरसीवां थाना इलाके का मामला...
पटना (बिहार): कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "राहुल गांधी कई बार क्या बातें बोल जाते हैं वो समझ के परे होता है। वो भाजपा और RSS से लड़ाई लड़ते-लड़ते भारत से भी लड़ाई लड़ने लग गए हैं तो समझ के परे हैं कि वो कहना क्या चाह रहे हैं...उनकी भावना भी समझ नहीं आती तो उसके ऊपर प्रतिक्रिया देना उचित ही नहीं है...
#WATCH पटना (बिहार): कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "राहुल गांधी कई बार क्या बातें बोल जाते हैं वो समझ के परे होता है। वो भाजपा और RSS से लड़ाई लड़ते-लड़ते भारत से भी लड़ाई लड़ने लग गए हैं तो समझ के परे हैं कि… pic.twitter.com/l4bgX5hbq7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
कवासी लखमा की गिरफ्तारी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा
भूपेश सरकार ने कोयला और शराब घोटाला किया
कांग्रेस सरकार ने छग को लूटने का काम किया
उन्हें अपने पापों की सजा भुगतनी होगी: तोखन साहू
रायपुर ब्रेकिंग ,
कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशिल आनंद शुक्ला का बयान ,
कहा कि आदिवासी विधायक कवासी लकमा की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश है सारा देश जानता है कि ED और IT कार्यवाही क्यों करती है ,
जब-जब भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा करना होता है , जहां-जहां चुनाव होता है वहां वहां विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए ED कार्रवाई करती है ,
ED भारतीय जनता पार्टी के इशारे में विपक्षी पार्टियों को टारगेट करने में लगी हुई है ,
लखमा की गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक एजेंडों को पूरा करने के लिए की गई है ,
कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
BJP की द्वेषपूर्ण राजनीति का यह जीवंत उदाहरण है
जांच के नाम पर कांग्रेसी नेताओं को फंसाया जा रहा है
कवासी लखमा के साथ हम सभी कांग्रेसजन साथ: महंत
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि ED ने सबूत के आधार पर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया है ,
कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं देना चाहिए अगर कवासी लखमा बेकसूर है तो वह निर्दोष साबित होंगे ,
पटना: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी न देश समझते हैं और न संविधान समझते हैं... राहुल गांधी जिस प्रकार की भाषा बोलते हैं वो 'माओवादी' भाषा है और हम इसकी बहुत भर्त्सना करता हूं..."
#WATCH पटना: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी न देश समझते हैं और न संविधान समझते हैं... राहुल गांधी जिस प्रकार की भाषा बोलते हैं वो 'माओवादी' भाषा है और हम इसकी बहुत भर्त्सना करता हूं..." pic.twitter.com/IhQhHjmyvW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
कोरबा-
मंत्री लखनलाल देवांगन का बयान
कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कहा
ज्यादा खाने के चक्कर में नहीं रहना चाहिए
कांग्रेस कार्यकाल में ही भ्रष्टाचार के मामले सामने आए
गोबर घोटाला समेत कई घोटाले सामने आए
BJP के किसी मुख्यमंत्री पर आरोप नहीं लगे है
शराब घोटाला में अभी और भी गिरफ्तारी होनी है
अयोध्या
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन।
दो सेट में नामांकन पत्र किया दाखिल।
कहा-हमारी जीत से 2027 में रोज़गार का रास्ता होगा साफ़।
जब भाजपा के पास प्रत्याशी ही नहीं तो चुनाव क्या लड़ेगी।
भाजपा पूरी कैबिनेट उतार दी है मुख्यमंत्री ने भी प्रभार लिया है-अजित प्रसाद
अगर उन्होंने विकास किया होता और विकास की बात की होती तो ये दिन न देखना पड़ता-अजीत
समाजवादी पार्टी बहुत बड़े अन्तर से चुनाव जीतने जा रही है-अजित
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारा भारत एक असाधारण और अद्भूत भूमि है। भारत केवल भौगोलिक सीमा में बंधा भूमि का एक टुकड़ा मात्र नहीं है भारत एक जीवंत धरती है एक जीवंत संस्कृति और परंपरा है और इस संस्कृति की चेतना है यहां का अध्यात्म। इसलिए यदि भारत को समझना है तो हमें… pic.twitter.com/M2U10iCcgE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन हो रहा है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे अलौकिक अनुष्ठान में अपनी भूमिका निभाने का पुण्य प्राप्त हुआ है...मैं अभी देखा रहा था कि श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर परिषद की जो रूपरेखा है, इस मंदिर के पीछे जो विचार है और इसका जो स्वरूप है उसमें अध्यात्म की संपूर्ण परंपरा के दर्शन होते हैं।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन हो रहा है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे अलौकिक अनुष्ठान में अपनी भूमिका निभाने का पुण्य प्राप्त हुआ है...मैं अभी देखा रहा था कि श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर परिषद की जो रूपरेखा है, इस मंदिर के… https://t.co/sMQIutVTD2 pic.twitter.com/Q1s1RJ4afI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
टीकमगढ़-
युवती पर गोली चलाने का मामला
घटना का नया वीडियो आया सामने
गोली लगने के 20 मिनट बाद तक कुर्सी पर बैठी रही युवती
मंगलवार को रेस्टोरेंट में मारी थी गोली
गंभीर युवती को झांसी से दिल्ली किया रेफर
आरोपी युवक की कल हो चुकी है गिरफ्तारी
दिल्ली: कांग्रेस नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "शराब घोटाले में AAP पूरी तरह फंस चुकी है... दिल्ली की मुख्यमंत्री भी कुछ नहीं कर पाई क्योंकि उन्हें अस्थायी मुख्यमंत्री कह दिया गया था... इनकी नैतिकता चली गई है। ये भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए हैं... आज राहुल गांधी दिल्ली दर्शन के लिए निकले हैं... अरविंद केजरीवाल पर जो सवाल उठ रहे हैं उन्हें उस पर जवाब देने चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "शराब घोटाले में AAP पूरी तरह फंस चुकी है... दिल्ली की मुख्यमंत्री भी कुछ नहीं कर पाई क्योंकि उन्हें अस्थायी मुख्यमंत्री कह दिया गया था... इनकी नैतिकता चली गई है। ये भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए हैं... आज… pic.twitter.com/wf49YnEL3a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
नवी मुंबई (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया और पूजा की।
#WATCH नवी मुंबई (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया और पूजा की।
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/uA3QAPExD5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार
कुछ देर में लखमा को कोर्ट लेकर पहुंचेगी Ed अधिकारियों की टीम
शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश के खिलाफ ed को मिले हैं लेनदेन के सबूत
बीते दो सप्ताह से लखमा से पूछताछ कर रही थी ED
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा , "मैं क्या कह सकता हूं? जब उस पार्टी के विपक्ष नेता जो कि ये कहती है कि वह देश के स्वतंत्रता संग्राम में भागीदार थी, जिसने देश को कई प्रधानमंत्री दिए, वे(राहुल गांधी) ये कहते हैं कि हमारी लड़ाई भारत से है। मैं समझ सकता हूं कि आपको भाजपा से परेशानी है... आप भारत से कैसे लड़ सकते हैं?.. एक भारतीय कैसे कह सकता है कि उसकी लड़ाई भारत से है?.. RSS समाज सेवा पर यकीन रखती है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा , "मैं क्या कह सकता हूं? जब उस पार्टी के विपक्ष नेता जो कि ये कहती है कि वह देश के स्वतंत्रता संग्राम में भागीदार थी, जिसने देश को कई प्रधानमंत्री दिए, वे(राहुल गांधी) ये कहते हैं कि हमारी लड़ाई भारत से… pic.twitter.com/ELsuuZqGs0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "यह तीसरा महाकुंभ है जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं। आप भारतीय होने के नाते महाकुंभ को कैसे टाल सकते हैं? यह धरती पर सबसे बड़ी घटना है और एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ इतने सारे लोग मुक्ति की आकांक्षा रखते हैं... मैं यहां 2 दिनों के लिए हूं।"
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "यह तीसरा महाकुंभ है जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं। आप भारतीय होने के नाते महाकुंभ को कैसे टाल सकते हैं? यह धरती पर सबसे बड़ी घटना है और एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ… pic.twitter.com/JkzgzXgGiQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
रामानुजगंज
डाक विभाग की लापरवाही आई सामने
डिंडो रेस्ट हाउस के सामने कचरे में फेंका दस्तावेज
बड़ी संख्या में मिला आधार कार्ड और पेन कार्ड
पोस्ट ऑफिस से लोगों के घर तक पहुंचने सामान कचरे में
आवश्यक दस्तावेज कचरे में देख ग्रामीणों में आक्रोश
डिंडो गांव के सलवाही क्षेत्र का मामला
जम्मू: भाजपा नेता ताहिर चौधरी ने कहा, "... 2014 के बाद भाजपा की सरकार बनना और प्रधानमंत्री मोदी का देश की बागडोर संभालना कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के लिए एक चिंता का विषय है... 2014 के बाद देश में बदलाव आया है। देश तरक्की की एक नई राह पर चला है..."
#WATCH जम्मू: भाजपा नेता ताहिर चौधरी ने कहा, "... 2014 के बाद भाजपा की सरकार बनना और प्रधानमंत्री मोदी का देश की बागडोर संभालना कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के लिए एक चिंता का विषय है... 2014 के बाद देश में बदलाव आया है। देश तरक्की की एक नई राह पर चला है..." pic.twitter.com/vSoJlixKgd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
रायपुर ब्रेकिंग,
सरकारी दफ्तर में लेट आने और जल्दी जाने वाले कर्मचारी नपेंगे,
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह रोज करेंगे सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण ,
निरीक्षक को लेकर कलेक्टर गौरव सिंह का बयान ,
जो लेट से आएगा जल्दी जाएगा उसकी सैलरी काटी जाएगी.
DEO ऑफिस में लेट आने वाले दो कर्मचारियों का वेतन काटा गया ,
ट्रैफिक बाधित करने वाले अवैध कब्जों को पर भी कार्रवाई जारी रहेगी ,
भोपाल
सपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस...
मध्यप्रदेश में आए दिन घोटाले हो रहे है...
मध्यप्रदेश में सहारा की जमीन का हुआ घोटाला- मनोज यादव...
नियमों का किया जा रहा उल्लंघन - यादव...
सपा जनता के हित की लड़ाई लड़ेगी, हम यह मुद्दा संसद में भी उठाएंगे...
अयोध्या
आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर रावण ने भी मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए घोषित किया प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी से बागी हुए सूरज चौधरी को बनाया प्रत्याशी
सूरज चौधरी लड़ेंगे आजाद समाज पार्टी के टिकट पर मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव
भोपाल
सपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मध्यप्रदेश में आए दिन घोटाले हो रहे है
मध्यप्रदेश में सहारा की जमीन का हुआ घोटाला- मनोज यादव
नियमों का किया जा रहा उल्लंघन - यादव
सपा जनता के हित की लड़ाई लड़ेगी, हम यह मुद्दा संसद में भी उठाएंगे.
दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "...मैं करोल बाग विधानसभा की देव तुल्य मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि 5 फरवरी दिल्ली की मुक्ति का दिन है, टूटी सड़कों से, गंदे पानी से, प्रदूषित हवा से मुक्ति का दिन है। उस दिन कृप्या कमल के फूल का बटन दबाकर दुष्यंत गौतम को विधायक चुनें.."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "...मैं करोल बाग विधानसभा की देव तुल्य मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि 5 फरवरी दिल्ली की मुक्ति का दिन है, टूटी सड़कों से, गंदे पानी से, प्रदूषित हवा से मुक्ति का दिन है। उस दिन कृप्या कमल के फूल का बटन दबाकर दुष्यंत गौतम को… pic.twitter.com/H5hAyaLvCr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
विदिशा
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पहुंचे विदिशा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी साथ मौजूद
मुख्य मार्ग से निकाला जा रहा रोड शो
PM आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को वितरित करेंगे आवंटन पत्र
53.52 करोड़ के भूमिपूजन और 124 करोड़ के करेंगे शिलान्यास
विदिशा की पुरानी गल्ला मंडी में कार्यक्रम का आयोजन
खंडवा-
गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची पत्नी
पति से कर रही घर लौटने की मिन्नते
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वीडियो में पति से बोली महिला
तुम जहां, जैसे रखोगे, मै रह लूंगी, बस घर लौट आओ
दो-तीन दिन से घर नहीं लौटे है पति
पति की तलाश में जुटी पुलिस
दिल्ली: भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "अरविंद केजरीवाल उन शक्तियों के साथ खड़े रहते हैं जो भारत को कमजोर करने का कार्य करती हैं... वे(अरविंद केजरीवाल) बेल पर बाहर हैं... भाजपा जनता के सकारात्मक मुद्दे उठा रही है... इन्होंने खुद स्वीकार किया है कि हम यमुना साफ नहीं कर पाए हैं... इन्होंने कहा रमेश बिधूड़ी भाजपा के मुख्यमंत्री का चेहरा हैं जो हम बहुत जल्द घोषित करने जा रहे हैं... भाजपा पूर्ण बहुमत से दिल्ली में सरकार बनाएगी... वे(अरविंद केजरीवाल) नई दिल्ली की सीट हार रहे हैं..."
दिल्ली: नामांकन दाखिल करने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, "नामांकन दाखिल हो गया है और मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहूंगा कि काम के लिए वोट दीजिएगा। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी ओर गाली-गलौज वाली पार्टी है... हम इस बात पर चुनाव लड़ रहे हैं कि पिछले 10 सालों में क्या काम हुआ है..."
#WATCH दिल्ली: नामांकन दाखिल करने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, "नामांकन दाखिल हो गया है और मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहूंगा कि काम के लिए वोट दीजिएगा। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी ओर गाली-गलौज वाली… pic.twitter.com/F2O0eNn46z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
भोपाल
मध्य प्रदेश से गरीबी होगी खत्म!
मोहन कैबिनेट की बैठक में गरीब कल्याण मिशन पर हुआ मंथन
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी.
साल 2028 तक गरीबी समाप्त करने का लक्ष्य रखा
गरीबी समाप्त करने के लिए हम तेजी से कम कर रहे
डायल 100 के दूसरे चरण को लेकर 1565 करोड़ की DPR बन गई
हर जिले पुलिस बैंड को लेकर 932 पदों की स्वीकृति दी गई
मुख्यमंत्री मछुआ समृद्ध योजना आगामी 2 वर्ष तक जारी रहेगी
खाली होने वाले तालाबों को पास की जलाशयों से भरने के निर्देश भी जल संसाधन विभाग को दिए
किसानों की आय दुगनी करने के लिए विभाग काम कर रहा
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना को शासकीय भवनों पर लागू कर रहे
नई आबकारी नीति पर कैबिनेट की बैठक में नहीं हुई चर्चा.
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता डॉ राजेंद्र शर्मा सड़क हादसे में घायल
बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे
गोपुर चौराहे पर कार सवार ने टक्कर मारी
डॉ राजेंद्र शर्मा के साथ एक साइकिल सवार को भी कार चालक ने टक्कर मारी
कार चालक कार मौके पर छोड़कर भागा
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी
हादसे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और नगर निगम अधिकारी पहुंचे यूनिक अस्पताल
मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी फैसलों की जानकारी
मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी फैसलों की जानकारी : @CMMadhyaPradesh | @KailashOnline | @BJP4MP | #MadhyaPradesh | #MohanCabinet | #MohanCabinetDecision https://t.co/lWRakMHSUc
— IBC24 News (@IBC24News) January 15, 2025
Today News LIVE Updates 15 January : शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी अधिकारियों की टीम ने लखमा और उनके बेटे हरीश के खिलाफ लेनदेन के सबूत इकट्ठा किए गए थे जिसके उसे भी गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ईडी पिछले दो सप्ताह से लखमा से पूछताछ कर रही थी। यह मामला 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है।
News Today LIVE Updates 15 January। अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन : नई दिल्ली। नामांकन दाखिल करने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, “नामांकन दाखिल हो गया है और मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहूंगा कि काम के लिए वोट दीजिएगा। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी ओर गाली-गलौज वाली पार्टी है… हम इस बात पर चुनाव लड़ रहे हैं कि पिछले 10 सालों में क्या काम हुआ है…”
#WATCH दिल्ली: नामांकन दाखिल करने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, “नामांकन दाखिल हो गया है और मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहूंगा कि काम के लिए वोट दीजिएगा। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी ओर गाली-गलौज वाली… pic.twitter.com/F2O0eNn46z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
मोहन कैबिनेट की बैठक : मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। मंत्रालय में होने वाली मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा आज सीएम डॉ मोहन यादव विदिशा की जनता को बड़ी सौगात दी। कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और इस दौरान नौसेना डॉकयार्ड (पोतगाह) में तीन अग्रिम पंक्ति के नौसैनिक युद्धपोतों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। नवी मुंबई के खारघर में बना एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर बन कर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्धघाटन करेंगे।
Read More: आज इन तीन राशियों पर जमकर बरसेगी गणपति की कृपा, मिलेगा शुभ समाचार, धन लाभ के बन रहे योग
सीएम साय जाएंगे बिलासपुर: आज सीएम विष्णुदेव साय भी आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। बिलासपुर प्रवास पर वे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। सीएम साय शाम को दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिलासपुर के 16वें वार्षिक उत्सव-नवरस में शिरकत करेंगे।
रायपुर के मांढ़र में हुए लाखों रूपये नगदी रकम लूट का हुआ खुलासा... प्रार्थी ही निकला लूट का आरोपी....आगामी सरपंच चुनाव में लोकप्रियता पाने के उद्देश्य से रची थी लूट की झूठी साजिश....आरोपी प्रार्थी चेतन लाल धीवर अपने पास रखा था अपने तथा अपने भाई के दुकान का नगदी रकम....आरोपी पूर्व में लड़े सरपंच के चुनाव हारा था... आरोपी को लोकप्रियता की कमी, लगा था चुनाव हारने का कारण.... आगामी सरपंच चुनाव को जीतने हेतु लोकप्रियता प्राप्त करने के उद्देश्य से 4 लाख 44 हजार रुपए की बनाई थी फर्जी लूट की योजना....धरसीवां थाना इलाके का मामला...
पटना (बिहार): कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "राहुल गांधी कई बार क्या बातें बोल जाते हैं वो समझ के परे होता है। वो भाजपा और RSS से लड़ाई लड़ते-लड़ते भारत से भी लड़ाई लड़ने लग गए हैं तो समझ के परे हैं कि वो कहना क्या चाह रहे हैं...उनकी भावना भी समझ नहीं आती तो उसके ऊपर प्रतिक्रिया देना उचित ही नहीं है...
#WATCH पटना (बिहार): कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "राहुल गांधी कई बार क्या बातें बोल जाते हैं वो समझ के परे होता है। वो भाजपा और RSS से लड़ाई लड़ते-लड़ते भारत से भी लड़ाई लड़ने लग गए हैं तो समझ के परे हैं कि… pic.twitter.com/l4bgX5hbq7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
कवासी लखमा की गिरफ्तारी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा
भूपेश सरकार ने कोयला और शराब घोटाला किया
कांग्रेस सरकार ने छग को लूटने का काम किया
उन्हें अपने पापों की सजा भुगतनी होगी: तोखन साहू
रायपुर ब्रेकिंग ,
कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशिल आनंद शुक्ला का बयान ,
कहा कि आदिवासी विधायक कवासी लकमा की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश है सारा देश जानता है कि ED और IT कार्यवाही क्यों करती है ,
जब-जब भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा करना होता है , जहां-जहां चुनाव होता है वहां वहां विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए ED कार्रवाई करती है ,
ED भारतीय जनता पार्टी के इशारे में विपक्षी पार्टियों को टारगेट करने में लगी हुई है ,
लखमा की गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक एजेंडों को पूरा करने के लिए की गई है ,
कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
BJP की द्वेषपूर्ण राजनीति का यह जीवंत उदाहरण है
जांच के नाम पर कांग्रेसी नेताओं को फंसाया जा रहा है
कवासी लखमा के साथ हम सभी कांग्रेसजन साथ: महंत
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि ED ने सबूत के आधार पर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया है ,
कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं देना चाहिए अगर कवासी लखमा बेकसूर है तो वह निर्दोष साबित होंगे ,
पटना: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी न देश समझते हैं और न संविधान समझते हैं... राहुल गांधी जिस प्रकार की भाषा बोलते हैं वो 'माओवादी' भाषा है और हम इसकी बहुत भर्त्सना करता हूं..."
#WATCH पटना: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी न देश समझते हैं और न संविधान समझते हैं... राहुल गांधी जिस प्रकार की भाषा बोलते हैं वो 'माओवादी' भाषा है और हम इसकी बहुत भर्त्सना करता हूं..." pic.twitter.com/IhQhHjmyvW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
कोरबा-
मंत्री लखनलाल देवांगन का बयान
कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कहा
ज्यादा खाने के चक्कर में नहीं रहना चाहिए
कांग्रेस कार्यकाल में ही भ्रष्टाचार के मामले सामने आए
गोबर घोटाला समेत कई घोटाले सामने आए
BJP के किसी मुख्यमंत्री पर आरोप नहीं लगे है
शराब घोटाला में अभी और भी गिरफ्तारी होनी है
अयोध्या
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन।
दो सेट में नामांकन पत्र किया दाखिल।
कहा-हमारी जीत से 2027 में रोज़गार का रास्ता होगा साफ़।
जब भाजपा के पास प्रत्याशी ही नहीं तो चुनाव क्या लड़ेगी।
भाजपा पूरी कैबिनेट उतार दी है मुख्यमंत्री ने भी प्रभार लिया है-अजित प्रसाद
अगर उन्होंने विकास किया होता और विकास की बात की होती तो ये दिन न देखना पड़ता-अजीत
समाजवादी पार्टी बहुत बड़े अन्तर से चुनाव जीतने जा रही है-अजित
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारा भारत एक असाधारण और अद्भूत भूमि है। भारत केवल भौगोलिक सीमा में बंधा भूमि का एक टुकड़ा मात्र नहीं है भारत एक जीवंत धरती है एक जीवंत संस्कृति और परंपरा है और इस संस्कृति की चेतना है यहां का अध्यात्म। इसलिए यदि भारत को समझना है तो हमें… pic.twitter.com/M2U10iCcgE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन हो रहा है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे अलौकिक अनुष्ठान में अपनी भूमिका निभाने का पुण्य प्राप्त हुआ है...मैं अभी देखा रहा था कि श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर परिषद की जो रूपरेखा है, इस मंदिर के पीछे जो विचार है और इसका जो स्वरूप है उसमें अध्यात्म की संपूर्ण परंपरा के दर्शन होते हैं।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन हो रहा है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे अलौकिक अनुष्ठान में अपनी भूमिका निभाने का पुण्य प्राप्त हुआ है...मैं अभी देखा रहा था कि श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर परिषद की जो रूपरेखा है, इस मंदिर के… https://t.co/sMQIutVTD2 pic.twitter.com/Q1s1RJ4afI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
टीकमगढ़-
युवती पर गोली चलाने का मामला
घटना का नया वीडियो आया सामने
गोली लगने के 20 मिनट बाद तक कुर्सी पर बैठी रही युवती
मंगलवार को रेस्टोरेंट में मारी थी गोली
गंभीर युवती को झांसी से दिल्ली किया रेफर
आरोपी युवक की कल हो चुकी है गिरफ्तारी
दिल्ली: कांग्रेस नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "शराब घोटाले में AAP पूरी तरह फंस चुकी है... दिल्ली की मुख्यमंत्री भी कुछ नहीं कर पाई क्योंकि उन्हें अस्थायी मुख्यमंत्री कह दिया गया था... इनकी नैतिकता चली गई है। ये भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए हैं... आज राहुल गांधी दिल्ली दर्शन के लिए निकले हैं... अरविंद केजरीवाल पर जो सवाल उठ रहे हैं उन्हें उस पर जवाब देने चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "शराब घोटाले में AAP पूरी तरह फंस चुकी है... दिल्ली की मुख्यमंत्री भी कुछ नहीं कर पाई क्योंकि उन्हें अस्थायी मुख्यमंत्री कह दिया गया था... इनकी नैतिकता चली गई है। ये भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए हैं... आज… pic.twitter.com/wf49YnEL3a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
नवी मुंबई (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया और पूजा की।
#WATCH नवी मुंबई (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया और पूजा की।
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/uA3QAPExD5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार
कुछ देर में लखमा को कोर्ट लेकर पहुंचेगी Ed अधिकारियों की टीम
शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश के खिलाफ ed को मिले हैं लेनदेन के सबूत
बीते दो सप्ताह से लखमा से पूछताछ कर रही थी ED
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा , "मैं क्या कह सकता हूं? जब उस पार्टी के विपक्ष नेता जो कि ये कहती है कि वह देश के स्वतंत्रता संग्राम में भागीदार थी, जिसने देश को कई प्रधानमंत्री दिए, वे(राहुल गांधी) ये कहते हैं कि हमारी लड़ाई भारत से है। मैं समझ सकता हूं कि आपको भाजपा से परेशानी है... आप भारत से कैसे लड़ सकते हैं?.. एक भारतीय कैसे कह सकता है कि उसकी लड़ाई भारत से है?.. RSS समाज सेवा पर यकीन रखती है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा , "मैं क्या कह सकता हूं? जब उस पार्टी के विपक्ष नेता जो कि ये कहती है कि वह देश के स्वतंत्रता संग्राम में भागीदार थी, जिसने देश को कई प्रधानमंत्री दिए, वे(राहुल गांधी) ये कहते हैं कि हमारी लड़ाई भारत से… pic.twitter.com/ELsuuZqGs0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "यह तीसरा महाकुंभ है जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं। आप भारतीय होने के नाते महाकुंभ को कैसे टाल सकते हैं? यह धरती पर सबसे बड़ी घटना है और एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ इतने सारे लोग मुक्ति की आकांक्षा रखते हैं... मैं यहां 2 दिनों के लिए हूं।"
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "यह तीसरा महाकुंभ है जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं। आप भारतीय होने के नाते महाकुंभ को कैसे टाल सकते हैं? यह धरती पर सबसे बड़ी घटना है और एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ… pic.twitter.com/JkzgzXgGiQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
रामानुजगंज
डाक विभाग की लापरवाही आई सामने
डिंडो रेस्ट हाउस के सामने कचरे में फेंका दस्तावेज
बड़ी संख्या में मिला आधार कार्ड और पेन कार्ड
पोस्ट ऑफिस से लोगों के घर तक पहुंचने सामान कचरे में
आवश्यक दस्तावेज कचरे में देख ग्रामीणों में आक्रोश
डिंडो गांव के सलवाही क्षेत्र का मामला
जम्मू: भाजपा नेता ताहिर चौधरी ने कहा, "... 2014 के बाद भाजपा की सरकार बनना और प्रधानमंत्री मोदी का देश की बागडोर संभालना कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के लिए एक चिंता का विषय है... 2014 के बाद देश में बदलाव आया है। देश तरक्की की एक नई राह पर चला है..."
#WATCH जम्मू: भाजपा नेता ताहिर चौधरी ने कहा, "... 2014 के बाद भाजपा की सरकार बनना और प्रधानमंत्री मोदी का देश की बागडोर संभालना कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के लिए एक चिंता का विषय है... 2014 के बाद देश में बदलाव आया है। देश तरक्की की एक नई राह पर चला है..." pic.twitter.com/vSoJlixKgd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
रायपुर ब्रेकिंग,
सरकारी दफ्तर में लेट आने और जल्दी जाने वाले कर्मचारी नपेंगे,
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह रोज करेंगे सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण ,
निरीक्षक को लेकर कलेक्टर गौरव सिंह का बयान ,
जो लेट से आएगा जल्दी जाएगा उसकी सैलरी काटी जाएगी.
DEO ऑफिस में लेट आने वाले दो कर्मचारियों का वेतन काटा गया ,
ट्रैफिक बाधित करने वाले अवैध कब्जों को पर भी कार्रवाई जारी रहेगी ,
भोपाल
सपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस...
मध्यप्रदेश में आए दिन घोटाले हो रहे है...
मध्यप्रदेश में सहारा की जमीन का हुआ घोटाला- मनोज यादव...
नियमों का किया जा रहा उल्लंघन - यादव...
सपा जनता के हित की लड़ाई लड़ेगी, हम यह मुद्दा संसद में भी उठाएंगे...
अयोध्या
आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर रावण ने भी मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए घोषित किया प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी से बागी हुए सूरज चौधरी को बनाया प्रत्याशी
सूरज चौधरी लड़ेंगे आजाद समाज पार्टी के टिकट पर मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव
भोपाल
सपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मध्यप्रदेश में आए दिन घोटाले हो रहे है
मध्यप्रदेश में सहारा की जमीन का हुआ घोटाला- मनोज यादव
नियमों का किया जा रहा उल्लंघन - यादव
सपा जनता के हित की लड़ाई लड़ेगी, हम यह मुद्दा संसद में भी उठाएंगे.
दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "...मैं करोल बाग विधानसभा की देव तुल्य मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि 5 फरवरी दिल्ली की मुक्ति का दिन है, टूटी सड़कों से, गंदे पानी से, प्रदूषित हवा से मुक्ति का दिन है। उस दिन कृप्या कमल के फूल का बटन दबाकर दुष्यंत गौतम को विधायक चुनें.."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "...मैं करोल बाग विधानसभा की देव तुल्य मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि 5 फरवरी दिल्ली की मुक्ति का दिन है, टूटी सड़कों से, गंदे पानी से, प्रदूषित हवा से मुक्ति का दिन है। उस दिन कृप्या कमल के फूल का बटन दबाकर दुष्यंत गौतम को… pic.twitter.com/H5hAyaLvCr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
विदिशा
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पहुंचे विदिशा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी साथ मौजूद
मुख्य मार्ग से निकाला जा रहा रोड शो
PM आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को वितरित करेंगे आवंटन पत्र
53.52 करोड़ के भूमिपूजन और 124 करोड़ के करेंगे शिलान्यास
विदिशा की पुरानी गल्ला मंडी में कार्यक्रम का आयोजन
खंडवा-
गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची पत्नी
पति से कर रही घर लौटने की मिन्नते
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वीडियो में पति से बोली महिला
तुम जहां, जैसे रखोगे, मै रह लूंगी, बस घर लौट आओ
दो-तीन दिन से घर नहीं लौटे है पति
पति की तलाश में जुटी पुलिस
दिल्ली: भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "अरविंद केजरीवाल उन शक्तियों के साथ खड़े रहते हैं जो भारत को कमजोर करने का कार्य करती हैं... वे(अरविंद केजरीवाल) बेल पर बाहर हैं... भाजपा जनता के सकारात्मक मुद्दे उठा रही है... इन्होंने खुद स्वीकार किया है कि हम यमुना साफ नहीं कर पाए हैं... इन्होंने कहा रमेश बिधूड़ी भाजपा के मुख्यमंत्री का चेहरा हैं जो हम बहुत जल्द घोषित करने जा रहे हैं... भाजपा पूर्ण बहुमत से दिल्ली में सरकार बनाएगी... वे(अरविंद केजरीवाल) नई दिल्ली की सीट हार रहे हैं..."
दिल्ली: नामांकन दाखिल करने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, "नामांकन दाखिल हो गया है और मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहूंगा कि काम के लिए वोट दीजिएगा। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी ओर गाली-गलौज वाली पार्टी है... हम इस बात पर चुनाव लड़ रहे हैं कि पिछले 10 सालों में क्या काम हुआ है..."
#WATCH दिल्ली: नामांकन दाखिल करने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, "नामांकन दाखिल हो गया है और मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहूंगा कि काम के लिए वोट दीजिएगा। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी ओर गाली-गलौज वाली… pic.twitter.com/F2O0eNn46z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
भोपाल
मध्य प्रदेश से गरीबी होगी खत्म!
मोहन कैबिनेट की बैठक में गरीब कल्याण मिशन पर हुआ मंथन
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी.
साल 2028 तक गरीबी समाप्त करने का लक्ष्य रखा
गरीबी समाप्त करने के लिए हम तेजी से कम कर रहे
डायल 100 के दूसरे चरण को लेकर 1565 करोड़ की DPR बन गई
हर जिले पुलिस बैंड को लेकर 932 पदों की स्वीकृति दी गई
मुख्यमंत्री मछुआ समृद्ध योजना आगामी 2 वर्ष तक जारी रहेगी
खाली होने वाले तालाबों को पास की जलाशयों से भरने के निर्देश भी जल संसाधन विभाग को दिए
किसानों की आय दुगनी करने के लिए विभाग काम कर रहा
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना को शासकीय भवनों पर लागू कर रहे
नई आबकारी नीति पर कैबिनेट की बैठक में नहीं हुई चर्चा.
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता डॉ राजेंद्र शर्मा सड़क हादसे में घायल
बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे
गोपुर चौराहे पर कार सवार ने टक्कर मारी
डॉ राजेंद्र शर्मा के साथ एक साइकिल सवार को भी कार चालक ने टक्कर मारी
कार चालक कार मौके पर छोड़कर भागा
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी
हादसे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और नगर निगम अधिकारी पहुंचे यूनिक अस्पताल
मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी फैसलों की जानकारी
मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी फैसलों की जानकारी : @CMMadhyaPradesh | @KailashOnline | @BJP4MP | #MadhyaPradesh | #MohanCabinet | #MohanCabinetDecision https://t.co/lWRakMHSUc
— IBC24 News (@IBC24News) January 15, 2025