तेलंगाना विधानसभा में केसीआर की वापसी, शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

तेलंगाना विधानसभा में केसीआर की वापसी, शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 11:55 AM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 11:55 AM IST

हैदराबाद, 29 दिसंबर (भाषा) पिछले दो वर्षों में अधिकतर समय सदन से दूर रहने के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) सोमवार को यहां विधानसभा सत्र में शामिल हुए।

जल मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीआरएस के बीच बढ़ते विवाद के बीच सदन में राव की वापसी भविष्य में एक हंगामेदार शीतकालीन सत्र का संकेत देती है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता राव का उनकी पार्टी के विधायकों ने परिसर में स्वागत किया।

केसीआर ने हाल ही में कहा था कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार केंद्र सरकार पर दबाव बनाने में विफल रही है, जिसने कथित तौर पर पालमुरु-रंगा रेड्डी सिंचाई परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) वापस कर दी थी।

केसीआर की इन टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी और याद दिलाया कि पूर्व मुख्यमंत्री पिछले दो वर्षों में अधिकतर समय विधानसभा से दूर रहे थे।

भाषा

सुमित मनीषा

मनीषा