Jabalpur Road Accident News/Image Credit: IBC24
Jabalpur Road Accident News: जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई। इस हादसे के के समय दुकान में ग्राहक मौजूद थे। कार ने चार लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसे में घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Jabalpur Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्र का है। यहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक चाय दुकान में घुस गई। इस दौरान दुकान में बैठे चार लोगों को कार ने रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जबलपुर – अनियंत्रित कार चाय की दुकान में घुसी https://t.co/wf7LOcooHe
— IBC24 News (@IBC24News) December 29, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-