मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की ‘आपात’ बैठक बुलाई, बिजली सब्सिडी पर हो सकता है बड़ा फैसला
Kejriwal calls 'emergency' : केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी पर मंत्रिमंडल की 'आपात' बैठक बुलाई
BJP released list of 10 MLC candidates
Kejriwal calls ’emergency’ : नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी के मुद्दे पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को यहां अपने आवास पर मंत्रिमंडल की ‘आपात’ बैठक बुलाई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल अगले वर्ष के लिए बिजली सब्सिडी पर कोई ‘बड़ा फैसला’ ले सकता है।
अधिकारियों के मुताबिक, बैठक शाम चार बजे होगी।
केजरीवाल सरकार 200 यूनिट मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दे रही है। वहीं प्रति माह 201 से 400 यूनिट का उपयोग करने वालों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।

Facebook



