‘बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय, स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए’, क्या आपने सुना केजरीवाल का नया नारा?

अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में स्पीकर को बताया की उन्हें व्हाट्सप्प के जरिये एक नारा मिला हैं. साथ ही पार्टी के आधिकरिक ट्विटर हेंडल से भी इसे ट्वीट कर बताया गया हैं.

This browser does not support the video element.

Kejriwal new slogan: (Delhi) राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर कांग्रेस एक तरफ जहां कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ इस बहती गंगा में दिल्ली के सीएम और चिर प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल भी हाथ धोने से नहीं चूक रहे। कांग्रेस जहाँ बीजेपी पर लोकतंत्र को ख़त्म करने के आरोप के साथ हमलावर हैं तो केजरीवाल ने स्कूल-अस्पताल के मुद्दे पर भाजपा की घेराबंदी की कोशिश की हैं। अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार को अनपढ़ सरकार बताते हुए एक लम्बा नारा भी दिया है।

MP: दक्षिण अफ्रीका से लाये गये 5 साल के मादा चीते की मौत, जन्मदिन पर PM मोदी ने किया था कूनो में रिलीज

Kejriwal new slogan: अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में स्पीकर को बताया की उन्हें व्हाट्सप्प के जरिये एक नारा मिला हैं। साथ ही पार्टी के आधिकरिक ट्विटर हेंडल से भी इसे ट्वीट कर बताया गया हैं की “Delhi में पढ़ी-लिखी Govt है, केंद्र में एक अनपढ़ सरकार है जिसका नारा है-

गर्लफ्रेंड को भगाकर ले जा रहा था बॉयफ्रेंड, बीच रास्ते में हो गई लड़के की मौत, जिंदा बची लड़की ने अब कह दी ये बड़ी बात

घर-घर नाली घर-घर गैस
जिसकी लाठी उसकी भैंस

बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय
स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए

आम आदमी से मन की बात
अपने भाई से धन की बात

वाह रे शासन तेरा खेल
ईमानदार को हो गई जेल

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक