नई दिल्ली: Kejariwal statement on Amaantullah Arrest:आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगातार गिरफ्तारी और छापे मारी का कहर जारी है। हाल ही में गिरफ्तार किए गए आप नेता अमानतुल्लाह को लेकर सीएम केजरीवाल ने बयान जारी किया है। सीएम ने भाजपा पर निसाना साधते हुए कहा कि, वे(भाजपा) अभी और भी नेताओं को गिरफ्तार करेंगें लेकिन मिलेगा कुछ नही। उन्होनें(भाजपा) सतेंद्र जैन को गिरफ्तार करवाया, लेकिन कोर्ट के बार बार सबूत मांगने पर सबूत दे नही पा रहे हैं। उसके बाद मनीष के घर में रेड करवाई लेकिन वहां भी कुछ नही मिला, अब वो झूठे रिस्ते बता के अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर ले गए है, लेकिन मिलेगा वहां भी कुछ नहीं। केजरी वाल ने आगे निसाना साधते हुए कहा कि लगता है गुजरात में तकलीफ बहोत ज्यादा हो रही हैं। केजरीवाल ने आगे गिरफ्तारी को लेकर कहा कि बरामद अवैध हथियार से आप नेता का कोई रिश्ता नही है।
Read More:Airtel लाया धमाकेदार ऑफर, अब फ्री में लगा सकेंगे Broadband और DTH, ऐसे बचा सकेंगे हजारों रुपये
प्रेस कांफ्रेंस कर साधा निसाना
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि, अमानतुल्लाह के घर में छापे मारे जा रहे हैं। लेकिन छापे में कुछ नही मिल रहा है, किसी दूसरे व्यक्ति के व्यक्ति के गैरकानूनी रुप से हथियार रखने के कारण एफआईआर दर्ज की गई है। हालाकि जिसके नाम पर एफ आई आर दर्ज की गई है। उसका अमानतुल्लाह से कोई ताल्लुख नही हैं। ना ही कोई व्यापारिक रिलेशन हैं। सरकार कुछ नही पा रही है तो लोगो के घर में छापे मारी करा रही है। सीएम केजरीवाल के गुजरात में बढ़ते कद को से भाजपा चिंतित है। जिसकी वजह वह पावर का दुरुपयोग कर छापेमारी करा रही है।
Read More: महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, 22 सितंबर को वाक इन इंटरव्यू, जल्द करें आवेदन