Actor Vinayakan Arrested: नशे की हालत में पुलिस थाने में हंगामा, दिग्गज अभिनेता हुआ गिरफ्तार

Actor Vinayakan Arrested: अभिनेता ने शाम को एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस थाने में कथित हंगामा किया। विनायकन को अपार्टमेंट में कथित तौर पर कुछ विवाद के बाद पुलिस ने थाने में तलब किया था।

  •  
  • Publish Date - October 24, 2023 / 10:20 PM IST,
    Updated On - October 24, 2023 / 11:12 PM IST

Actor Vinayakan arrested: कोच्चि, 24 अक्टूबर । केरल पुलिस ने फिल्म ‘जेलर’ के अभिनेता विनायकन को मंगलवार को नशे की हालत में यहां एक थाने में कथित तौर पर हंगामे के लिए गिरफ्तार किया है।

अभिनेता ने शाम को एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस थाने में कथित हंगामा किया। विनायकन को अपार्टमेंट में कथित तौर पर कुछ विवाद के बाद पुलिस ने थाने में तलब किया था।

read more:  Pathalgaon Monika Suicide News: बीवी को सुसाइड के लिए उकसाने वाला पति गिरफ्तार.. कहा “किसी की जान लेने की हिम्मत मेरे में नहीं”..

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता विनायकन को पुलिस थाने में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें जरूरी मेडिकल जांच के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।’’

read more: Dussehra Special Story : एमपी में इन जगहों पर नहीं जलाया जाता रावण का पुतला, होता है विधि-विधान से पूजन, जानें इसके पीछे की वजह.