केरल-कैडर के आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल को बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया

केरल-कैडर के आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल को बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 12:17 AM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 12:17 AM IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) केरल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल को रविवार रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया। यह पद लगभग पांच महीने से रिक्त था।

अग्रवाल वर्तमान में दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुख्यालय में संचालन के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात हैं।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा देर रात जारी एक आदेश में कहा गया है कि अग्रवाल को बीएसएफ महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

पंकज कुमार सिंह के 31 दिसंबर, 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद पांच महीने से अधिक समय से बीएसएफ प्रमुख का पद रिक्त था।

भाषा देवेंद्र धीरज

धीरज