कोच्चि, 30 दिसंबर (भाषा) केरल के मंत्री राजीव ने कहा कि त्रिक्कारा की कांग्रेस विधायक उमा थॉमस की हालत में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। थॉमस को रविवार शाम जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की दीर्घा से गिरने के कारण सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं।
उमा थॉमस का इलाज कर रहे निजी अस्पताल ने हालांकि सोमवार को जारी अपने नवीनतम मेडिकल बुलेटिन में कहा कि उनके सभी महत्वपूर्ण अंग और प्रणाली ठीक काम कर रहे हैं जबकि उनके फेफड़ों की चोट थोड़ी बिगड़ गई है।
सोमवार को अस्पताल का दौरा करने वाले मंत्री ने कहा कि विधायक की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के संकेत मिल रहे हैं।
इस बीच दुर्घटना के समय थॉमस के साथ मंच पर मौजूद , सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने में चूक हुई।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मंच को मजबूत आधार वाले स्थान पर बनाया जाना चाहिए था और वहां (किनारे पर) बैरिकेड लगाए जाने चाहिए थे।
मंत्री ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसे लापरवाही से लिया गया। जब मंच इतनी ऊंचाई पर बनाया गया था, जहां अति विशिष्ट लोगों को बैठना था तो पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए थी।”
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए चेरियन ने कहा कि उन्हें और मंच पर मौजूद अन्य लोगों को यह नहीं पता था कि दुर्घटना और विधायक को लगी चोटें इतनी गंभीर थीं।
उन्होंने कहा, “स्टेडियम के उस तरफ मौजूद कुछ ही लोगों ने यह दुर्घटना देखी।” उन्होंने कहा कि स्टेडियम में काफी लोग मौजूद थे और कार्यक्रम सिर्फ आठ मिनट का था।
मंत्री ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब नृत्यांगनाएं प्रस्तुति देने के लिए तैयार थीं। उन्होंने बताया कि गिनीज रिकॉर्ड के लिए आवश्यक आठ मिनट की प्रस्तुति पूरी होने के बाद वह और कांग्रेस सांसद हिबी ईडन अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
सोमवार की सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन में उनका इलाज कर रहे निजी अस्पताल ने कहा कि हालांकि उनके महत्वपूर्ण अंग ठीक काम कर रहे हैं, लेकिन फेफड़ों में गंभीर चोट के कारण उन्हें कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रहना होगा।
सोमवार सुबह किए गए सीटी स्कैन से पता चला कि सिर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हुई है और आंतरिक रक्तस्राव में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि फेफड़ों की चोट का एंटीबायोटिक दवाओं से इलाज करने को प्राथमिकता दी जा रही है। हालांकि, बुलेटिन में कहा गया है कि फेफड़ों की चोट थोड़ी खराब हो गई है। जांच में सर्वाइकल स्पाइन फ्रैक्चर का भी पता चला है।
बुलेटिन में कहा गया है कि हालांकि तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर होने के बाद आवश्यक उपचार पर विचार किया जाएगा।
चिकित्सकों का एक दल उन पर करीबी नजर रख रहा है।
इस बीच, कोच्चि शहर पुलिस ने सोमवार को आयोजकों के खिलाफ कार्यक्रम के आयोजन में कथित सुरक्षा चूक और सुरक्षा मानदंडों का पालन किए बिना मंच तैयार करने के आरोप में मामला दर्ज किया।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव