केरल निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अद्यतन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

केरल निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अद्यतन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 03:47 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 03:47 PM IST

तिरुवनंतपुरम, सात अगस्त (भाषा) केरल राज्य निर्वाचन आयुक्त ए शाहजहां ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

इससे पहले, मतदाता सूची के पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 7 अगस्त निर्धारित की गई थी।

विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने निर्वाचन आयुक्त को एक पत्र सौंपकर यह मांग की थी कि इस समय सीमा को कम से कम 15 दिन बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा था कि 23 जुलाई को मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद नए नाम जोड़ने के लिए केवल 15 दिन का समय दिया गया था।

सतीशन ने यह भी संकेत दिया कि नाम जोड़ने, संशोधन करने और एक वार्ड से दूसरे वार्ड में नाम स्थानांतरित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया में कई क्षेत्रों में तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही थीं।

उन्होंने यह भी बताया कि इन तकनीकी समस्याओं के कारण कई लोग पंजीकरण नहीं कर पाए और पिछली मतदाता सूची में शामिल कई नाम वर्तमान प्रारूप सूची से गायब थे।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सनी जोसेफ और भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने भी मतदाता सूची के पुनरीक्षण की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा था।

स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

भाषा सुमित दिलीप

दिलीप