केरल : कुएं में गिरे हाथी को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा गया

केरल : कुएं में गिरे हाथी को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा गया

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 12:54 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 12:54 PM IST

मलप्पुरम (केरल), 24 जनवरी (भाषा) केरल के मलप्पुरम जिले के उरंगत्तिरी गांव में बृहस्पतिवार को सात मीटर गहरे निजी कुएं में गिरे एक हाथी को 18 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर पास के जंगल में छोड़ दिया गया। एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बचाव अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने हाथी को जंगल में छोड़ने का विरोध किया। उन्होंने मांग की कि हाथी को बेहोश कर किसी सघन जंगल में स्थानांतरित किया जाए।

वन अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि इलाके में कुंकी हाथियों (जंगली हाथियों को नियंत्रित करने के लिए प्रशिक्षित हाथी) को तैनात किया जाएगा ताकि यह हाथी वापस रिहायशी इलाके में न आए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपना विरोध समाप्त कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि दो कुंकी हाथियों को क्षेत्र में गश्त और हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस और वन विभाग के कर्मी भी तैनात किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि लंबे समय तक कुएं में बिना भोजन के फंसे रहने के बाद हाथी को थोड़ी कमजोरी महसूस हो रही थी, लेकिन वह स्वस्थ है। जरूरत पड़ने पर उसे बेहोश कर पकड़ने के लिए मुख्य वन्यजीव वार्डन से अनुमति भी मिल गई है।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान कुएं के मालिक की संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया गया है।

कुएं के मालिक और अन्य स्थानीय निवासियों ने हाथी को उसी क्षेत्र में छोड़ने का विरोध किया था। लोगों का कहना था कि हाथी बार-बार फसलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आ जाता था।

वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार देर शाम स्थानीय लोगों को यह भरोसा दिलाया कि हाथी के हमले और फसलों को नुकसान से बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा