केरल: कन्नूर से पुलिस ने दो स्टील बम बरामद किए

केरल: कन्नूर से पुलिस ने दो स्टील बम बरामद किए

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 01:38 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 01:38 PM IST

कन्नूर (केरल), 13 मई (भाषा) उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में पनुर के निकट मुलियाथोड में पुलिस ने मंगलवार को दो संदिग्ध स्टील बम बरामद किए।

ये संदिग्ध बम उसी इलाके से बरामद किए गए जहां एक साल पहले देशी विस्फोटक बनाने के दौरान धमाका हो गया था और इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।

पनुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह भूमि के स्वामी को कथित विस्फोटकों के बारे में सूचना मिली और तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया।

भूस्वामी ने बताया कि संदिग्ध बमों को उसके भाई ने तब देखा जब वह कुछ श्रमिकों के साथ नारियल तोड़ने और वहां खेत की जमीन को साफ करने के लिए गया था।

भूस्वामी ने एक टीवी चैनल को बताया, ‘‘उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया।’’

टीवी चैनल पर दिखाए गए दृश्यों के अनुसार, बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने उसे उठाकर रेत से भरी बाल्टी में डाला और जांच करने के लिए ले गए।

पुलिस ने बताया कि किसी अन्य विस्फोटक वस्तु की तलाश के लिए बम और श्वान दस्तों को क्षेत्र में तैनात किया गया है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश