केरल: एडक्करा में टिपर लॉरी के मालिक की हादसे में मौत, पुलिस जांच में जुटी
केरल: एडक्करा में टिपर लॉरी के मालिक की हादसे में मौत, पुलिस जांच में जुटी
मलप्पुरम (केरल) 16 जनवरी (भाषा) केरल के एडक्करा में ढलान पर खड़ी एक टिपर लॉरी अचानक पीछे की ओर चली गई, जिसकी चपेट में आने से वाहन के मालिक की कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान एडक्करा के पेरमकुलम के निवासी शिजू वी एस (46) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया की शिजू लॉरी का मालिक एवं चालक दोनों था।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे हुआ। शिजू ने लॉरी को एक ढलान पर खड़ा किया और वह पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी वाहन अचानक पीछे की ओर चल पड़ा। लॉरी के पिछले हिस्से ने शिजू को टक्कर मारी और उन्हें कुचलते हुए निकल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए
पुलिस के अनुसार, इसके बाद स्थानीय निवासियों ने शिजु को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वे इस बात की जांच करेंगे कि यह हादसा वाहन के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ या चालक ढलान पर हैंडब्रेक लगाना भूल गया था।
इस संबंध में एडक्करा पुलिस थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
भाषा प्रचेता मनीषा
मनीषा

Facebook


