Kerala tourism organise rain walk and cycling programmes for women

पर्यटन विभाग महिलाओं के लिए आयोजित करेगा रेनवॉक और साइकिलिंग कार्यक्रम, हो रही खास तैयारी

पर्यटन विभाग ने महिलाओं के लिए आयोजित करेगा रेनवॉक और साइकिलिंग कार्यक्रम! Kerala tourism organise rain walk and cycling programmes for women

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : August 4, 2022/10:37 am IST

कोझिकोड:  Kerala tourism  केरल में साहसिक कार्यों में हिस्सा लेने वाली महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि राज्य का पर्यटन विभाग उनके लिए विशेष ”रेनवॉक” (प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों की सैर) और साइकिलिंग कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: स्ट्रेस दिमाग के लिए हो सकता है अच्छा, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

Kerala tourism  रेनवॉक का कार्यक्रम आठ अगस्त को कोझिकोड जिले के तुषारागिरी में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम राज्य पर्यटन विभाग द्वारा यात्रियों के एक समूह ”वर्ल्ड ऑफ वुमेन” के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

Read More: One Plus ने उतारा मार्केट में अब तक का सबसे सस्ता फोन, कीमत और फीचर्स यहां देखे

एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक, सात अगस्त को निर्धारित साइकिलिंग कार्यक्रम मननचिरा से शुरू होगा और यहां पुलिक्कायम में समाप्त होगा। कोझिकोड के जिलाधिकारी तेज लोहित रेड्डी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे। यह कार्यक्रम कोझिकोड जिले में 12 अगस्त से तीन दिनों तक चल रहे अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग प्रतियोगिता-मालाबार नदी महोत्सव के सिलसिले में आयोजित किया जा रहा है।

Read More: एक साथ कर सकेंगे दो जॉब, इस कंपनी ने दी खास सुविधा…जानें क्या है ये पॉलिसी?

 
Flowers