केरल में हाथियों के हमले में एक आदिवासी पुरुष और एक महिला की हुई मौत

केरल में हाथियों के हमले में एक आदिवासी पुरुष और एक महिला की हुई मौत

  •  
  • Publish Date - February 23, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - February 23, 2025 / 09:50 PM IST

कन्नूर (केरल), 23 फरवरी (भाषा) कन्नूर जिले के अरलम फार्म इलाके में रविवार शाम एक जंगली हाथी ने एक पुरुष और एक महिला को कथित तौर पर कुचल कर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान 13 वें खंड के निवासियों– वेल्ली और लीला के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना अरलम आदिवासी पुनर्वास क्षेत्र के 13वें खंड में उस समय घटी, जब ये दोनों काजू इकट्ठा करने के लिए बाहर गए थे।

पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।

पुलिस के मुताबिक, दोनों के शवों को परियारम के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय ले जाया जाएगा।

तेरहवें खंड खासकर ओडाचाल क्षेत्र के बारे में चर्चा है कि इस क्षेत्र में बार-बार जंगली हाथी घुस आते हैं।

पिछले छह सालों में अरलम फार्म क्षेत्र में हाथियों के हमले में 11 लोगों की मौत हो गयी।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप