केरल की नबालिग दुष्कर्म पीड़िता का दावा : 38 लोगों ने यौन उत्पीड़न किया

केरल की नबालिग दुष्कर्म पीड़िता का दावा : 38 लोगों ने यौन उत्पीड़न किया

  •  
  • Publish Date - January 18, 2021 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मलाप्पुरम (केरल), 18 जनवरी (भाषा) केरल की 17 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने स्तब्ध करने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि गत कुछ महीनों में कथित रूप से 38 लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया है।

पुलिस ने बताया कि किशोरी का कटु अनुभव तब सामने आया जब निर्भया केंद्र पर उसके साथ काउंसिलिंग का सत्र चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न की पहली घटना वर्ष 2016 में तब हुई जब वह 13 साल की थी और इसके एक साल बाद फिर उसे इस तरह की यातना का सामना करना पड़ा। दूसरी घटना के बाद उसे बाल गृह भेजा गया और करीब एक साल पहले उसे अपनी मां और भाई के साथ रहने की अनुमति दी गई।

सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद हनीफा ने बताया कि लड़की बाल गृह से निकलने के बाद कुछ समय से लापता थी और पिछले दिसंबर में पलक्कड़ में उसके होने की जानकारी मिली जहां से उसे निर्भया केंद्र लाया गया।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि परामर्श सत्र के दौरान किशोरी ने निर्भया केंद्र के अधिकारियों को यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की घटनाओं की जानकारी दी जिनका उसने सामना किया था।

उन्होंने बताया कि लगभग सभी आरोपियों जिनके खिलाफ यौन उत्पीड़न सहित विभिन्न आपराधिक धाराएं लगाई हैं, गिरफ्तार किए जा चुके हैं और न्यायिक हिरासत में हैं।

मलाप्पुरम बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शाजेश भास्कर ने कहा कि समिति ने एक साल पहले किशोरी को बाहर भेजने से पहले सभी कानूनी एवं सुरक्षा कदमों को उठाया था।

भाषा धीरज नरेश

नरेश