Khan Sir Reception Video: खान सर ने शादी के बाद दिया ग्रैंड रिसेप्शन, घूंघट में नजर आई दुल्हन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राज भूषण सहित कई नामी हस्तियों ने की शिरकत
Khan Sir Reception Video: खान सर ने शादी के बाद दिया ग्रैंड रिसेप्शन, घूंघट में नजर आई दुल्हन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राज भूषण सहित कई नामी हस्तियों ने की शिरकत
- खान सर ने छात्रों को लाइव क्लास में दी शादी की जानकारी
- पटना में हुआ ग्रैंड रिसेप्शन, लाल चुनरी में नजर आई दुल्हन
- तेजस्वी यादव से बोले खान सर – "आपसे ही सीखे हैं"
नई दिल्ली: Khan Sir Reception Video प्रैक्टिकल अंदाज में स्टूडेंट्स को पढ़ाने वाले खान सर इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल खान सर ने गुपचुप शादी रचा ली है, जिसके बाद से वो सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, गुपचुप शादी रचाने के बाद खान सर ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया है, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। खान सर की शादी के रिसेप्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि खान सर ने अपने क्लास के दौरान ही शादी का खुलासा किया था।
Khan Sir Reception Video सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर पहुंचे। दुल्हन ने लाल रंग का भारी कढ़ाई वाला लहंगा पहना था, उन्होंने चेहरे को लाल चुनरी से ढक रखा था। खान सर ने इस मौके पर ब्लैक सूट, पिंक शर्ट और लाल टाई पहनी थी। इस रिसेप्शन में बिहार की राजनीति और शिक्षा जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। इसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद जैसे नाम शामिल थे।
एक वीडियो में दिखा कि तेजस्वी यादव ने खान सर से पूछा कि शादी का प्लान कैसे बनाया। इस पर खान सर ने मुस्कराते हुए जवाब दिया – “आपसे ही सीखे हैं”। यह जवाब सुनकर सभी लोग हंस पड़े। खान सर ने अपनी शादी की खबर सबसे पहले अपने छात्रों को एक लाइव क्लास में दी थी। उन्होंने बताया, “मेरी शादी की तारीख पहले ही तय हो गई थी, लेकिन उसी समय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे। इसलिए सादे तरीके से शादी करनी पड़ी. मेरी मां ने कहा और मैं मां की बात टाल नहीं सकता था।”
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में तेजस्वी यादव के साथ-साथ कई और जानी-मानी हस्तियां पहुंची !!#khansirmarriage #KhanSir #KhanSirWedding #KhanSirReception #khansirwife pic.twitter.com/jmdrZ4QmQg
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 2, 2025

Facebook



