Khan Sir Wife Photo: खान सर की पत्नी का हटाया घूंघट, दुनिया के सामने पहली बार दिखा खूबसूरत चेहरा, देखिए वीडियो
Khan Sir Wife Name and Photo: खान सर की पत्नी का हटाया घूंघट, दुनिया के सामने पहली बार दिखा खूबसूरत चेहरा, देखिए वीडियो
- नीतू मैडम ने रिसेप्शन में दुल्हन का घूंघट हटाकर चेहरा दिखाया
- खान सर ने शादी का खुलासा छात्रों से लाइव क्लास में किया था
- सोशल मीडिया पर बहस
नई दिल्ली: Khan Sir Wife Name and Photo प्रैक्टिकल अंदाज में स्टूडेंट्स को पढ़ाने वाले खान सर इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल खान सर ने गुपचुप शादी रचा ली है, जिसके बाद से वो सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, गुपचुप शादी रचाने के बाद खान सर ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया है, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। खान सर की शादी के रिसेप्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि खान सर ने अपने क्लास के दौरान ही शादी का खुलासा किया था।
Khan Sir Wife Name and Photo सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर पहुंचे। दुल्हन ने लाल रंग का भारी कढ़ाई वाला लहंगा पहना था, उन्होंने चेहरे को लाल चुनरी से ढक रखा था। खान सर ने इस मौके पर ब्लैक सूट, पिंक शर्ट और लाल टाई पहनी थी। इस रिसेप्शन में बिहार की राजनीति और शिक्षा जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। इसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद जैसे नाम शामिल थे।
खान सर की शादी के रिसेप्शन का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। कुछ लोग खान सर को ट्रोल करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि नारी शक्ति पर ज्ञान देने वाले खान सर की पत्नी को पर्दे में रखे हैं। हालांकि कई यूजर्स ने इस पर खान सर का सपोर्ट भी किया है। सोशल मीडिया पर इस पर बहस चल रही है।
वहीं दूसरी ओर खान सर की शादी का एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है, जिसमें खान सर की दुल्हन का घूंघट हटाया गया। जी हां नीतू मैडम जब खान सर और नई नवेली दुल्हन को बधाई देने पहुंची तो उन्होंने दुल्हन का घूंघट उठाया और चेहरे का दीदार किया। सोशल मीडिया पर नीतू मैडम का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वहीं, एक वीडियो में दिखा कि तेजस्वी यादव ने खान सर से पूछा कि शादी का प्लान कैसे बनाया। इस पर खान सर ने मुस्कराते हुए जवाब दिया – “आपसे ही सीखे हैं”। यह जवाब सुनकर सभी लोग हंस पड़े। खान सर ने अपनी शादी की खबर सबसे पहले अपने छात्रों को एक लाइव क्लास में दी थी। उन्होंने बताया, “मेरी शादी की तारीख पहले ही तय हो गई थी, लेकिन उसी समय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे। इसलिए सादे तरीके से शादी करनी पड़ी. मेरी मां ने कहा और मैं मां की बात टाल नहीं सकता था।”

Facebook



