Deepfake nude photo in parliament, image source: lauramcclure X
Deepfake nude photo in parliament: एक महिला सांसद अपनी खुद की एक न्यूड तस्वीर लेकर संसंद पहुंच गई । जब उससे यह पूछा गया तो उसने बताया कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया है। दरअसल, वह AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से खुद की तस्वीर तैयार की और फिर अपनी फेक न्यूड फोटो लेकर संसद पहुंची थीं।
महिला सांसद यह दिखाना चाह रही थी कि आज के परिवेश में झूठ फैलाना या फिर फेक तस्वीर तैयार करना कितना आसान हो गया है। इतना ही नहीं ऐसा करना भी किसी व्यक्ति को कितना हानि और चारित्रिक नुकसान पहुंचा सकता है। महिला सांसद ने इस संबंध में कानून बनाने की मांग की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीटी पार्टी की सासंद लॉरा मैक्ल्योर अपनी एक फेक तस्वीर लेकर पहुंची थीं। संसद में तस्वीर को दिखाते हुए उन्होंने कहा, ‘यह मेरी नग्न तस्वीर है, लेकिन यह असली नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘खुद की डीपफेक बनाने में मुझे 5 मिनट से भी कम समय लगा है।’ उन्होंने संसद में खुलकर अपनी फोटो दिखाई और विरोध दर्ज कराया है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो संदेश में महिला सांसद ने कहा, ‘मैं संसद के अन्य सदस्यों का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहती थी, कि ऐसा करना कितना आसान है और इसकी वजह से कितना नुकसान हो रहा है। विशेष रूप से हमारे युवा कितने प्रभावित हैं।’ साथ ही यह भी कहा, ‘तकनीक परेशानी नहीं है, बल्कि परेशानी है कि इसका गलत इस्तेमाल लोगों को प्रताड़ित करने के लिए हो रहा है। हमें इसके लिए कानून बनाने होंगे।’
एक अन्य पोस्ट में मैक्ल्योर ने कहा कि , ‘किसी को भी डीपफेक का निशाना नहीं बनना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि हमारे कानून इसके लिए तैयार नहीं हैं और यह चीज बदलनी होगी।
महिला ने संसद में डीपफेक डिजिटल हार्म एंड एक्सप्लॉइटेशन बिल का समर्थन कर रही हैं। खबर है कि रिवेंज पोर्न और निजी पलों की रिकॉर्डिंग के संबंध में पहले से बने कानूनों में संशोधन करेगा और बगैर सहमति के डीपफेक बनाने और शेयर करने को अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। इसके अलावा इस कानून के लाभ यह भी होगें कि पीड़ितों को कंटेट हटवाने और न्याय पाने का भी रास्ता भी क्लियर हो जाएगा।
read more: अब आउटसोर्सिग से हटकर प्रौद्योगिकी, नवोन्मेषण का केंद्र बन चुका है भारतः वर्जिन अटलांटिक सीईओ
read more: Road Accident News: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाईकिल को रौंदा, दो लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख पुकार