खांडू ने जापान में अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया

खांडू ने जापान में अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 02:02 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 02:02 PM IST

ईटानगर, 29 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान इस पूर्वोत्तर राज्य की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर उजागर करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

खांडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री ने ‘‘अरुणाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करके एक बार फिर हमें गौरवान्वित किया है।’’

मोदी ने तोक्यो में अपने कार्यक्रमों के दौरान गालो जनजाति की पारंपरिक तुकोक पोशाक पहनी, जो अरुणाचल प्रदेश के लोगों की जीवंत पहचान और शिल्प कौशल का प्रतीक है।

खांडू ने कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश के लोगों की ओर से, मैं माननीय प्रधानमंत्री के प्रति हमारी परंपराओं का सम्मान करने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि यह ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान की सच्ची भावना के अनुरूप है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा