हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा निकला झूठा.. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मोदी सरकार पर बोला हमला

congress president Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- युवाओं से झूठा वादा किया

  •  
  • Publish Date - November 18, 2022 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली। congress president Kharge  : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार में रिक्त पदों को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया था, लेकिन लाखों पद खाली क्यों पड़े हैं।

यह भी पढ़ें:  51 साल की उम्र में तीसरा बच्चा चाहती है इस दिग्गज बॉलीवुड एक्टर की पत्नी, सबके सामने की मांग

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री के तहत सीधे आने वाली केंद्रीय सचिवालय सेवा में ही 1600 पद खाली हैं।

यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Leaked: रिलीज के कुछ घंटों बाद ही लीक हो गई Drishyam 2, इन साइट्स पर HD में मिल रही अजय-तब्बू की लेटेस्ट मूवी

congress president Kharge  : खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। आठ वर्षों में 16 करोड़ नौकरियों का सृजन हो जाना चाहिए था। सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख से अधिक पद खाली हैं।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री के तहत सीधे आने वाले केंद्रीय सचिवालय सेवा के अंतर्गत 1600 पद रिक्त हैं। ऐसा क्यों हैं?’’

यह भी पढ़ें:  IPL 2023: ‘कैमरून ग्रीन’ को IPL खेलने से नहीं रोकेंगे कप्तान, लेकिन बयान में कह दी ये बात