खरगे, राहुल ने चुनावी राज्यों के प्रभारियों, स्क्रीनिंग कमेटी सदस्यों के साथ तैयारियों पर किया मंथन

खरगे, राहुल ने चुनावी राज्यों के प्रभारियों, स्क्रीनिंग कमेटी सदस्यों के साथ तैयारियों पर किया मंथन

  •  
  • Publish Date - August 19, 2024 / 10:05 PM IST,
    Updated On - August 19, 2024 / 10:05 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उन चार राज्यों के प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ तैयारियों तथा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे है।

पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, महाराष्ट्र के प्रभारी रमेश चेन्नीथला, झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी भरत सिंह सोलंकी तथा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में चार चुनावी राज्यों के महासचिवों, प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। हम आगामी दौर के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और उसके सहयोगियों के खिलाफ स्पष्ट गुस्सा है और हमें विश्वास है कि हम विजयी होंगे और इनमें से प्रत्येक राज्य में गरीब-समर्थक, जन-समर्थक सरकार की लोगों की इच्छाओं को पूरा करेंगे।’’

वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने प्रत्याशी चयन प्रक्रिया, चुनाव तैयारी और उम्मीदवारों के चयन के दिशानिर्देशों के बारे में बात की है।’’

हरियाणा में एक अक्टूबर और जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होना है। मतगणना चार अक्टूबर को होनी है।

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव की तिथियां अभी घोषित नहीं की गई हैं।

भाषा हक माधव अजय

अजय