एसवाईएल मुद्दे पर खट्टर ने मान से बातचीत की पेशकश की

एसवाईएल मुद्दे पर खट्टर ने मान से बातचीत की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 05:57 PM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 05:57 PM IST

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) मुद्दे पर पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान से बातचीत की पेशकश की है ताकि नहर के निर्माण में आ रही ‘बाधाओं और रुकावटों’ को दूर किया जा सके।

एसवाईएल मुद्दे पर पंजाब सरकार के अडियल रवैया अपनाए जाने के बाद हरियाणा सरकार की ओर से यह पेशकश की गई है। पंजाब सरकार का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर अन्य राज्य के साथ पानी की एक बूंद तक साझा नहीं करेगी।

खट्टर ने 14 अक्टूबर की तिथि वाले अपने पत्र में उच्चतम न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि चार अक्टूबर को अदालत के एक व्यापक आदेश में इस बात का जिक्र है कि निष्पादन पानी के आवंटन से संबंधित नहीं है।

उच्चतम न्यायालय ने चार अक्टूबर को अपने आदेश में केंद्र सरकार से पंजाब में भूमि के उस हिस्से का सर्वे कराने को कहा था, जिसे राज्य में एसवाईएल नहर के हिस्से के रूप में निर्माण के लिए आवंटित किया गया है। इसके साथ ही वहां किए गए निर्माण कार्यों का आकलन करने को भी कहा गया था।

पंजाब में सभी राजनीतिक दलों ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के पास किसी अन्य राज्य के साथ साझा करने के लिए अतिरिक्त पानी की एक बूंद तक नहीं है । हालांकि हरियाणा में राजनीतिक संगठनों ने शीर्ष अदालत के इस फैसले का स्वागत किया है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश