बस्ती में बच्चे का अपहरण करके 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी

बस्ती में बच्चे का अपहरण करके 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी

  •  
  • Publish Date - April 24, 2022 / 05:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

बस्ती (उप्र), 24 अप्रैल (भाषा) बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय एक बच्चे का कथित तौर पर अपहरण कर उसके माता-पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस में रुधौली नगर पंचायत के गांधी नगर वार्ड निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अशोक ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा अखंड कुमार उर्फ अनुज सब्जी खरीदने गया था और वहां से कुछ अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अनुज शनिवार की शाम साढ़े चार बजे सब्जी लेने गया था, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति ने उसे मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गया।

जिस मोबाइल से फिरौती मांगी गई, वह नंबर एक चाय वाले का है। पूछताछ में उसने बताया कि अपना फोन खराब होने की बात कहकर एक व्यक्ति ने उसका फोन इस्तेमाल किया था।

श्रीवास्तव ने दावा किया कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा और पुलिस की कई टीम जांच में लगी हैं।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष