अल्पसंख्यकों की हत्या स्वीकार्य नहीं, मानवाधिकार सभी पर लागू होता है: हुर्रियत

अल्पसंख्यकों की हत्या स्वीकार्य नहीं, मानवाधिकार सभी पर लागू होता है: हुर्रियत

  •  
  • Publish Date - December 10, 2022 / 08:06 PM IST,
    Updated On - December 10, 2022 / 08:06 PM IST

श्रीनगर, 10 दिसंबर (भाषा) हुर्रियत कांफ्रेंस ने यहां शनिवार को कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों और गैर स्थानीय लोगों की हत्या सहित किसी भी रूप में मानवाधिकारों का उल्लंघन अस्वीकार्य है और मानवाधिकारों का सार्वभौमिक सिद्धांत सभी पर लागू होता है, भले ही उनकी पहचान कुछ भी हो।

इसने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों से अपने सभी नेताओं की रिहाई के लिए दबाव बनाने का भी आग्रह किया।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर शनिवार को जारी एक बयान में हुर्रियत ने कहा, ‘‘मानवाधिकारों को बनाए रखने का सार्वभौमिक सिद्धांत सभी मनुष्यों पर लागू होता है, भले ही उनकी पहचान कुछ भी हो।’’

अलगाववादी संगठन ने कहा कि किसी भी रूप में मानवाधिकारों का उल्लंघन निंदनीय है ‘‘चाहे वह राज्य के या यहां रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों और गैर-स्थानीय लोगों की हत्या हो।’’

इसने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से अपील की, ‘‘वे यह सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएं कि संघर्ष का समाधान हो और जम्मू कश्मीर के लोगों के मौलिक मानवाधिकारों का सम्मान और बहाली हो।’’

भाषा सुरभि माधव

माधव